
टाटा मोटर्स ने साल 2022 में नेक्सन की कुल मिलाकर 1,68,278 यूनिट की बिक्री की है, जो सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के साथ-साथ देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार भी रही है
टाटा मोटर्स ने सितंबर 2017 में पहली बार अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को लॉन्च किया था। शुरूआत में इसकी बिक्री काफी धीरे रही थी, लेकिन 2020 में इसने फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद फिर कभी वापस पीछे मुड़कर नहीं देखा है। यह न केवल टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, बल्कि इसने अपने छोटे भाई टियागो को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
वास्तव में टाटा नेक्सन पिछले साल देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार बनकर उभरी है और अब हुंडई क्रेटा और मारूति सुजुकी ब्रेजा को बड़े अंतर से पछाड़ते हुए साल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है। इस सब-4-मीटर एसयूवी की जनवरी 2022 से लेकर दिसंबर 2022 के बीच कुल 1,68,278 यूनिट की बिक्री हुई है, जो तीसरे स्थान पर रहने वाली स्विफ्ट से केवल 8,000 यूनिट ही पीछे रही है।
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पहली ऐसी गैर मारूति सुजुकी मॉडल है, जो टॉप 10 में शामिल रही है। वास्तव में नेक्सन की सफलता का प्रमुख कारण इसकी मजबूत निर्माण गुणवत्ता है, क्योंकि यह भारत की उन चुनिंदा कारों में से एक है, जिसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है। यहाँ तक कि इसका प्री-फेसलिफ्टेड वर्जन 4-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया था।
टाटा नेक्सन की सफलता का एक और कारण इसका एक बड़ी रेंज में पेश किया जाना भी है और इसकी कीमत बेस XE वेरिएंट के लिए 7.69 लाख रूपए है, जो कि टॉप रेंज XZA प्लस प्रीमियम डीजल वेरिएंट (एक्स-शोरूम) के लिए 14.17 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।
इस 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को पावर देने के लिए 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है, जिसमें पहला यूनिट 5,500 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर और 1,750 आरपीएम पर 170 एनएम पीक टॉर्क का उत्पन्न करता है। वहीं डीजल इंजन 4,000 आरपीएम पर 110 पीएस की पावर और 1,500 आरपीएम पर 260 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इन पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
टाटा नेक्सन एक फीचर्स पैक एसयूवी भी है और इसके इक्वीपमेंट लिस्ट में ड्राइव मोड, ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड तकनीक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और बहुत कुछ शामिल हैं।