फरवरी 2022 में टाटा नेक्सन बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी

tata nexon-9

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने टाटा नेक्सन की 12,259 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 54.6 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने भारत में कुल 39,981 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 27,225 यूनिट के मुकाबले 47 फीसदी की वृद्धि है। टाटा नेक्सन ने पिछले महीने भी अपनी बिक्री के शानदार आंकड़ों का प्रदर्शन जारी रखा है और यह एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है।

फरवरी 2022 में टाटा नेक्सन की कुल मिलाकर 12,259 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 7,929 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 54.60 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि है। इसी तरह जनवरी 2022 में नेक्सन की कुल मिलाकर 13,816 यूनिट की बिक्री हुई थी, हालांकि मासिक आधार पर यह 11 फीसदी कि गिरावट है। इसके मुकाबले हुंडई वेन्यू 10,212 यूनिट के साथ दूसरी और हुंडई क्रेटा 9,606 यूनिट के साथ भारत की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही।

इस तरह स्पष्ट है कि नेक्सन ने अपनी बिक्री का अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है, जिसमें इसका आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर्स और सबसे महत्वपूर्ण इसकी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग अहम भूमिका निभा रही है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने इसकी पेशकश को और भी खास बनाने के लिए काजीरंगा एडिशन को लॉन्च किया है, जो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है और यह एक्सजेड+ (पी) और एक्सजेडए+ (पी) ट्रिम पर आधारित है। इस वेरिएंट को ड्राइवर और सह-चालक के लिए वेंटिलेटड सीटें, एयर-प्यूरिफायर और एक नया इलेक्ट्रो-क्रोमैटिक IRVM भी दिया गया है।टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने रंजनगांव फैसलिटी प्लांट से नेक्सन के लिए 3 लाख यूनिट के उत्पादन के भी आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने इस अवसर का जश्न मनाने के लिए नेक्सन के साथ एक्सजेड प्लस (पी)/एक्सजेडए प्लस (पी) और एक्सजेड प्लस (एचएस)/एक्सजेडए प्लस (एचएस) जैसे नए ट्रिम को जोड़ा है, जबकि इसे एक नया रॉयल ब्लू पेंट स्कीम भी दिया गया है।

वास्तव में टाटा नेक्सन मूलरूप से एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस (ओ) के साथ 5 ट्रिम में उपलब्ध है, जो 22 पेट्रोल वेरिएंट और 18 डीजल वेरिएंट तक फैला हुआ हैं। इसकी कीमत 7.39 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 13.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।टाटा नेक्सन को को भारत में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (110पीएस/170एनएम) और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल (110पीएस/260एनएम) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारूति सुजुकी ब्रेजा और रेनो काइगर जैसी कारों से है। एसयूवी