मार्च 2021 की बिक्री में Tata Nexon ने पहली बार Kia Sonet को पछाड़ा

Tata Nexon

पिछले महीने टाटा नेक्सन ने अपनी सबसे अधिक मासिक बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है, जो भारत में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बन गई है

मार्च 2021 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 29,655 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 5,676 यूनिट का था। इस तरह कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 422 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है। टाटा की बिक्री में फरवरी 2021 के मुकाबले भी मासिक आधार पर 9 प्रतिशत ज्यादा रही, जिसके साथ टाटा मोटर्स मार्च 2021 में देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनकर उभरी है।

कंपनी की बिक्री में इसकी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है और मार्च 2021 में इसकी अब तक की सबसे ज्यादा 8,683 यूनिट बेची गई है। कहने का अर्थ है कि नेक्सन की इससे पहले इतनी ज्यादा यूनिट नहीं बिकी थी। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर भी 228 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है, क्योंकि 2020 में इसी महीने के दौरान इसकी केवल 2,646 यूनिट की बिक्री हुई थी।

इसके अलावा फरवरी 2021 की तुलना में भी टाटा नेक्सन की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि इस अवधि में 8,683 यूनिट बेची गई थी। टाटा मोटर्स ने नेक्सन को साल 2017 में लॉन्च किया था, तब से यह अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। मार्च 2021 में मारुति विटारा ब्रेजा की 11,274 यूनिट और हुंडई वेन्यू की 10,722 यूनिट बेची गई हैं।

tata nexon

दिलचस्प बात यह है कि, पिछले महीने किआ सोनेट की कुल 8,498 यूनिट बेची गई है, जो कि लिस्ट में चौथे स्थान पर रही। इस तरह नेक्सन पहली बार किआ सोनेट को पछाड़ने में कामयाब रही और तीसरा स्थान हासिल किया, जो कि किआ मोटर्स के लिए भी खतरे के संकेत हैं। बता दें कि टाटा मोटर्स हाल के दिनों में मजबूत बिक्री वृद्धि दर्ज कर रही है और लोग सुरक्षा पहलुओं पर काफी ध्यान दे रहे हैं। नेक्सन ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट (चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार रेटिंग) और व्यस्क के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला मेड-इन-इंडिया वाहन था। नेक्सन की लोकप्रियता का कारण इसकी सस्ती कीमत के साथ-साथ इसका सुरक्षित होना भी है।

टाटा नेक्सन वर्तमान में भारतीय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.2-लीटर, इनलाइन -3, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर, इनलाइन-4, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो कि 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों पॉवरट्रेन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी उपलब्ध है।

Tata Nexon EV

टाटा नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.09 लाख से 10.86 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.45 लाख से 12.19 लाख रूपए है। नेक्सन का एक प्योर इलेक्ट्रिक एडिशन भी है, जो कि भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस EV की कीमत 13.99 लाख से 16.40 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हैं। नेक्सन ईवी की ड्राइविंग रेंज करीब 312 किमी तक है।