मार्च 2022 में टाटा नेक्सन ने ब्रेज़ा, वेन्यू को दी मात, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी

tata nexon-3
Picture credit - Ankur N Kiran Khant

मार्च 2022 में टाटा नेक्सन की कुल 14,315 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मार्च 2021 में बेची गई 8,683 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 65 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 की अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा 42,295 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले टाटा मोटर्स ने मार्च 2021 में कुल मिलाकर 29,655 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह इस घरेलू दिग्गज ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 43 फीसदी की भारी वृद्धि देखी है।

मार्च 2022 में एक बार फिर टाटा नेक्सन ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 में नेक्सन की कुल मिलाकर 14,315 यूनिट की बिक्री की है, जो इसकी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। इसके मुकाबले नेक्सन की मार्च 2021 में केवल 8,683 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 65 फीसदी की वृद्धि है।

कंपनी ने फरवरी 2022 में भी नेक्सन की कुल मिलाकर 12,259 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 16.7 फीसदी की वृद्धि है। इस बिक्री के साथ नेक्सन मार्च 2022 में न केवल टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, बल्कि टॉप 10 कारों की सूची में चौथे स्थान पर रही है। इसने मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और हुंडई क्रेटा जैसी लोकप्रिय एसयूवी को पछाड़ दिया है।
tata nexon_भारत में टाटा नेक्सन की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका आकर्षक लुक, दमदार परफार्मेंस और ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाना है। कंपनी भारत में नेक्सन की एक बड़ी सीरीज की भी पेशकश करती है, जिसमें रेग्यूलर मॉडल के साथ-साथ डार्क व काजीरंगा एडिशन भी शामिल है। कंपनी नेक्सन को एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस (ओ) के साथ 5 प्रमुख ट्रिम में पेश करती है।

फीचर्स के रूप में इसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलता है, जबकि ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आदि सेफ्टी का हिस्सा हैं।Tata-nexon-Dark-edition-2.jpgभारत में टाटा नेक्सन को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (120 पीएस की पावर/170 एनएम का टॉर्क) और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन (110 पीएस की पावर/260 एनएम का टॉर्क) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है। वर्तमान में टाटा नेक्सन की कीमत 7.42 लाख रुपये लेकर 13.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।