टाटा मोटर्स जल्द लाएगी सफारी और हैरियर का फेसलिफ्ट वर्जन, नए फीचर्स से होंगी लैस

2024-Tata-Harrier-Facelift-Rendered.jpeg

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है

देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी मिडसाइज एसयूवी सफारी और हैरियर के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। इस साल के अंत से पहले भारतीय बाजार में इन दोनों एसयूवी के नए संस्करण पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही अगले साल तक हैरियर एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन के भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है और इनका डिज़ाइन कर्व कांसेप्ट से प्रेरित है। 2023 टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये रखी गई है, जो डीजल टॉप वेरिएंट के लिए 15.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं दूसरी ओर 2023 टाटा नेक्सन ईवी 14.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

इन दोनों एसयूवी का डिज़ाइन हैरियर कॉन्सेप्ट से काफी प्रेरित होगा। आगे की ओर, इन दोनों में वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैम्प्स, फिर से डिज़ाइन की गयी ग्रिल और डीआरएल को जोड़ने वाले एक एलईडी लाइट बार के साथ अपडेटेड फ्रंट फेशिया मिलेगा। इन दोनों मॉडलों में अलॉय व्हील का डिज़ाइन पूरी तरह से नया होने वाला और इसे सामने आई कुछ तस्वीरों में देखा गया है। हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के पीछे की तरफ कनेक्टेड लाइट के साथ नया एलईडी टेललाइट क्लस्टर होगा।

2023-tata-harrier-facelift-2.jpg

दोनो एसयूवी के केबिन के अंदर होने वाले महत्वपूर्ण बदलावों में पूरी तरह से नया डैशबोर्ड, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छोटे और प्रीमियम दिखने वाले गियर नॉब के साथ दोबारा डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल और नई सीट अपहोल्स्ट्री, नया चार-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, टच-आधारित एचवीएसी नियंत्रण और बहुत कुछ शामिल होगा। सुविधाओं के संदर्भ में लेवल 2 एडीएएस एक प्रमुख अपग्रेड होगा, बाकी कुछ छोटे फीचर संशोधन की अत्यधिक संभावना है।

दोनों एसयूवी को मिलने वाले इंजन विकल्पों की बात करें, तो आगामी हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट संभवतः 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन द्वारा संचालित होती रहेगी, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। हालांकि ब्रांड इनमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकता है, जिसे जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था।

Tata-Safari-Facelift-Spied

अपडेटेड सफारी और हैरियर के आईसीई वर्जन के साथ टाटा मोटर्स अगले साल कर्व ईवी को भी लॉन्च करेगी। इसे बाद में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं टाटा मोटर्स अगले महीनें अपनी माइक्रो एसयूवी पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने जा रही है।