टाटा मोटर्स जल्द लेकर आएगी हैरियर का फेसलिफ्ट वर्जन, लॉन्च से पहले जानें 5 बड़ी बातें

tata harrier facelift-9
Rendering Source: Bagrawala designs

टाटा मोटर्स त्योहारी सीजन के आसपास 2023 हैरियर फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी और इस एसयूवी को कई नए फीचर्स के साथ-साथ इंटीरियर अपडेट भी मिलेगा

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। इससे ये साफ होता है कि कार का अपडेटेड मॉडल जल्द आने वाला है। हालांकि प्रोटोटाइप पूरी तरह से छुपा हुआ है, पहली नजर में लगता है कि आगामी फेसलिफ्ट मॉडल कई अपडेट के साथ आएगा। इस लेख में हम आपको 2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के बारे में 5 बड़ी बताने जा रहे हैं।

1. एक्सटीरियर अपडेट

2023 टाटा हैरियर के एक्सटीरियर में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है। कंपनी इसमें नए हेडलैंप डिजाइन, डीआरएल के साथ-साथ एक नया फ्रंट बम्पर दे सकती है। ये बदलाव 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हैरियर ईवी के डिजाइन के अनुरूप हो सकते हैं। साइड प्रोफाइल कमोबेश वही रहेगा, हालांकि इसे नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके रियर में एलईडी टेल लैंप्स को बरकरार रखा जाएगा और बूट लिप में एक कनेक्टिंग लाइट स्ट्रिप जोड़े जानें की उम्मीद है।

2023-tata-harrier-facelift-2.jpg

2. इंटीरियर अपडेट

केबिन के अंदर फेसलिफ्टेड मॉडल में एक नया 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ एक नया सेंटर कंसोल, नया गियर शिफ्टर और ड्राइव मोड रोटरी डायल मिलने की उम्मीद है। केबिन लेआउट, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित बाकी सब कुछ बरकरार रहने की उम्मीद है। इसके अलावा टाटा मोटर्स अपडेटेड मॉडल में इंटीरियर्स के लिए नया कलर थीम दे सकती है।

2023-tata-harrier-facelift-5.jpg

3. फीचर्स

भारतीय कार निर्माता अपडेटेड मॉडल को कुछ नए फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। इसे एंबिएंट लाइटिंग, ADAS लेवल-2 तकनीक, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ नवीनतम इंफोटेनमेंट UI और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ पेश करेगा।

4. इंजन

2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट मौजूदा 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ जारी रहेगी, जो 170 एचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है और यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा। टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में एक नया 1.5 लीटर tGDi पेट्रोल इंजन पेश किया जा सकता है।

2023-tata-harrier-facelift-6.jpg

5. लॉन्च टाइमलाइन और कीमत

टाटा मोटर्स इसे अक्टूबर 2023 के आसपास लॉन्च कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका उत्पादन सितंबर 2023 में शुरू होने की संभावना है। कंपनी की ये नई एसयूवी निश्चित रूप से मौजूदा मॉडल के मुकाबले महंगी हो सकती है।