टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाएगी 7 नई नई कारें – सिएरा से लेकर कर्व तक

tata sierra ev-5

टाटा मोटर्स भारत में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें हैरियर ईवी भी शामिल है और इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा

भारत में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार हो रहा है, वैसे ही कई निर्माता अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का भी विस्तार कर रही है या फिर करने की योजना बनी रही हैं। बताने की जरूरत नहीं है कि टाटा मोटर्स इससे अलग है। खबरों की मानें तो यह घरेलू निर्माता भी अगले तीन सालों में सात इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर सकती है, जिसकी झलक कंपनी ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में दिखाई थी।

1. टाटा हैरियर ईवी

टाटा हैरियर ईवी को 2023 ऑटो एक्सपो में अपने निकट उत्पादन वर्जन में देखा गया था और यह अगले साल भारत में बिक्री के लिए जाएगी। प्रोटोटाइप के साथ एक नई डिज़ाइन भाषा को देखा जाएगा, जो कि इसके रेग्यूलर वर्जन के मुकाबले काफी दिलचस्प है। इसे 4×4 क्षमताओं के साथ पेश किया जाएगा और यह मौजूदा OMEGA प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित होगी। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप होगा।

tata harrier ev-7

2. टाटा कर्व ईवी

टाटा मोटर्स ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में एक निकट उत्पादन प्रीमियम एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है और इसके आईसी-इंजन वाले वर्जन के अगले साल की शुरुआत में आने की संभावना है। इसमें ब्रांड के नए जेनरेशन वाले 1.2 लीटर, डायरेक्ट-इंजेक्टेड टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को आने वाले सालों में पेश किया जाएगा।

3. टाटा अल्ट्रोज ईवी

टाटा अल्ट्रोज ईवी को भी भारत में सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और इसे भारत में आने वाले सालों में लॉन्च किया जा सकता है। चूंकि ALFA प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिफिकेशन को अपनाने में सक्षम है, लिहाजा अल्ट्रोज ईवी के आने की भी संभावना अधिक है। पंच और अल्ट्रोज दोनों एक ही प्लेटफार्म पर आधारित हैं, इसलिए दोनों में कई समानताएं हो सकती हैं।

tata altroz ev

4. टाटा पंच ईवी

टाटा पंच ईवी के लॉन्च की अटकलें काफी समय से हैं और इसके निकट भविष्य में आने की उम्मीद है। यह संभवत: टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एससूवी होगी और इसको Ziptron तकनीक पर आधारित पावरट्रेन मिलेगा। इसमें टिगोर ईवी और नेक्सन ईवी के साथ कई समानताएं हो सकती हैं, जिसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 400 किमी की रेंज हो सकती है।

5. टाटा सिएरा ईवी

इस साल ऑटो एक्सपो में एक नया आकर्षण टाटा सिएरा ईवी भी रहा है, जिसे 4-डोर वर्जन व ट्रेडिशनल इंटीरियर के साथ प्रदर्शित किया गया था। यह मॉडल अपने विकास के अंतिम चरण में प्रतीत होता है। सिएरा ईवी का कॉन्सेप्ट जनरेशन 2 आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो एएलएफए का अपग्रेड वर्जन है। इस दशक के मध्य तक ICE सिएरा सबसे पहले 170 एचपी की क्षमता वाले नए 1.5 लीटर DI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसके बाद इसके ईवी वर्जन को पेश किया जाएगा।

tata sierra ev-6

6. टाटा सफारी ईवी

टाटा सफारी ईवी के आगामी हैरियर ईवी पर आधारित होने की उम्मीद है और यह मौजूदा सफारी की तरह ही ज्यादा लोगों को समायोजित करने वाले व्यावहारिक केबिन के साथ होगी। यह कार हैरियर ईवी के साथ अपने प्लेटफार्म को साझा करेगी और इसका एक्सटीरियर काफी हद तक सफारी फेसलिफ्ट की तरह होगा।

7. टाटा अविन्या

tata avinya electric concept-5

टाटा अविन्या के भी कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया था और यह ब्रांड के जनरेशन 3 पर समर्पित स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित है। इसमें ब्रांड के भविष्यवादी डिजाइन को देखा जा सकता है और लॉन्च होने पर इसमें 500 किमी से अधिक की रेंज हो सकती है। इंटीरियर में टाटा के भविष्य की झलक देखने को मिलेगी, लेकिन इसके डीजल या पेट्रोल वर्जन को पेश नहीं किया जाएगा। इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा।