टाटा मोटर्स भारत में अगले साल लॉन्च करेगी पंच इलेक्ट्रिक और हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी

tata punch electric rendering

टाटा पंच ईवी और हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी को कथित तौर पर अगले साल भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा और ये वर्तमान में अपने टेस्टिंग चरणों में हैं

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए दस इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी और भविष्य में अपनी दावेदारी मजबूत करेगी। वर्तमान में य़ह घरेलू ऑटो प्रमुख देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है और नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी बिक्री के मामले में शीर्ष पर है।

कंपनी ने टाटा नेक्सन ईवी का भी विस्तार किया है और नेक्सन ईवी मैक्स को एक बड़े बैटरी पैक और लंबी ड्राइव रेंज के साथ पेश किया है। आगामी टाटा पंच इलेक्ट्रिक कंपनी के पोर्टफोलियो में टियागो इलेक्ट्रिक के ऊपर होगी। टाटा मोटर्स वर्तमान में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की बिक्री करती है।

टाटा मोटर्स भारत में 28 सितंबर को टियागो ईवी का भी डेब्यू करने जा रही है, क्योंकि कंपनी ने पहले ही इसे निकट भविष्य में लॉन्च करने की पुष्टि की थी। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी टाटा हैरियर के भी एक इलेक्ट्रिक वर्जन पर कार्य कर रही है और यह अपने अल्फा टेस्टिंग स्टेज में प्रवेश कर चुकी है।

इसका अर्थ यह है कि यह वर्तमान में अपने प्रारंभिक सत्यापन चरण में है कि क्या यह उम्मीदों पर खरा उतरेगी। हालाँकि टाटा हैरियर पर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च की समय सीमा अभी तक आधिकारिक नहीं की गई है, लेकिन कथित तौर पर इसे अगले साल के मध्य तक पेश किया जाएगा।

इसके अलावा रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पंच-आधारित इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी अपने बीटा परीक्षण चरण में है और इसे 2023 की शुरूआत में बाजार में उतारा जाएगा। यह साल टाटा के लिए काफी व्यस्त रहा है और कंपनी ने कर्व और अविन्या ईवी कान्सेप्ट का अनावरण किया था।

हैरियर इलेक्ट्रिक और पंच इलेक्ट्रिक रेग्यूलर आईसीई प्लेटफॉर्म के संशोधित वर्जन पर आधारित हो सकते हैं। वहीं टियागो व पंच ईवी को 26 kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जिसमें नेक्सन ईवी को मिलने वाली बड़ी Li-ion बैटरी के साथ कई समानताएं हो सकती हैं। टाटा आने वाले वर्षों में समर्पित स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर के आधार पर प्योर ईवी को भी लॉन्च करेगी। भारत में टाटा के अलावा महिंद्रा, मारुति सुजुकी और टोयोटा भी इलेक्ट्रिक कारों को भविष्य में पेश करेंगी।