टाटा मोटर्स भारत में जल्द पेश करेगी नए स्पेशल एडिशन मॉडल

Tata-Tiago-Dark-Edition-Rendering

टाटा मोटर्स अपने मौजूदा वाहनों के अधिक विशेष संस्करण मॉडल पर काम कर रही है, जिनके निकट भविष्य में लॉन्च होने की उम्मीद है

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर और सफारी के एक नए XTA प्लस वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसे कई सुविधों के साथ-साथ पैनोरैमिक सनरूफ और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिला है। कंपनी ने हैरियर एक्सटीए प्लस की कीमत 19.34 लाख रुपए तय की है, वहीं सफारी एक्सटीए प्लस की कीमत 20.08 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई थी। एक रिपोर्ट के हवाले से टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह भारत में कई नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

टाटा मोटर्स ने कहा है कि कंपनी की डिज़ाइन टीम कई स्पेशल एडिशन पर काम कर रही है। इस तरह हम उम्मीद करते हैं कि इस कार्य में और भी तेजी आएगी। हालांकि टाटा कारों के ये नए स्पेशल एडिशन किस कार के होंगे, अभी इसकी जानकारी सामने आना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स अपने डार्क एडिशन रेंज का विस्तार कर सकती है।tata Tiago NRG-2वास्तव में कंपनी ने देश में टाटा टियागो और टिगोर डार्क एडिशन नामों को पहले ही ट्रेडमार्क किया है और कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई टाटा टियागो एनआरजी के डार्क एडिशन पर भी विचार कर सकती है। इसके अलावा घरेलू कार निर्माता अपनी इम्पैक्ट डिजाइन भाषा विकसित करेगी और नए प्लेटफॉर्म व इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करेगी। टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी वेरिएंट भी पाइपलाइन में हैं।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में टाटा की अगली सबसे बड़ी लॉन्च टाटा एचबीएक्स का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे अगले महीने हॉर्नबिल के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह माइक्रो एसयूवी ब्रांड की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन भाषा का पालन करेगी और इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल के समान बॉक्सी स्टांस देखने को मिलेगा।Tata-Harrier-Camo.jpgभारत में एचबीएक्स टाटा की सबसे छोटी और किफायती एसयूवी होगी, जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपए से 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। कंपनी इस मिनी एसयूवी को 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक सहित तीन गियरबॉक्स होने की संभावना है।