टाटा मोटर्स अगले साल हुंडई क्रेटा के मुकाबले लाएगी कर्व कूप एसयूवी

tata curvv-6

भारत में टाटा कर्व के डीजल-पेट्रोल वर्जन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा

टाटा मोटर्स ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्सपो में कई नई कारों को प्रदर्शित किया था और अपने भविष्य के लाइनअप से संबंधित कई नए मॉडलों और कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई है। इस मोटरिंग शो में ब्रांड ने अल्ट्रोज़ और पंच सीएनजी वर्जन को भी पेश किया था, जिन्हें आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने कई और ऐसी कारों को पेश किया है, जिन्हें अगले तीन सालों में पेश किया जाएगा, जिसमें टाटा हैरियर ईवी, टाटा सिएरा ईवी और Tata Curvv शामिल है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि कर्व कॉन्सेप्ट ने पिछले साल अपना डिजिटल डेब्यू किया था और इस मोटरिंग शो में इसे उत्पादन के करीब वर्जन में पेश किया गया था।

टाटा कर्व के साथ ब्रांड अपने एक नए डिजाइन दर्शन की शुरुआत करती है, जो लाइनअप में अपनी स्टाइलिश और सुरक्षित कारों के लिए प्रसिद्ध है। खबरों की मानें तो Tata Curvv के अंतिम उत्पादन वर्जन की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।

tata curvv_

उम्मीद की जा रही है कि इस 5-सीटर कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुशाक के साथ-साथ मारूति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से होगा। Tata Curvv को ICE वर्जन और इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों में पेश किया जाएगा और इसके साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे नेक्सन के X1 प्लेटफॉर्म के संशोधित प्लेटफार्म पर विकसित किया जाएगा।

टाटा कर्व में एक नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जिसमें 1.5 लीटर इंजन 160 एचपी से लेकर से 180 एचपी तक का पावर विकसित कर सकता है। वहीं 1.2-लीटर इंजन 120 एचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, लेकिन इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा पावर व टॉर्क होगा। हम आने वाली Tata Curvv में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

tata curvv-5

टाटा कर्व (Tata Curvv) के डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्यूचरिस्टिक हेड लैंप, बंपर और टेल लैंप के साथ शॉर्प एक्सटीरियर स्टाइल देखने को मिलती है और इसकी कूप-ईश रूफलाइन इसे अपने बाकी प्रतिद्वंद्वियों से अलग करेगी। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टिविटी विकल्प और कई आधुनिक तकनीकों का समावेश किया जाएगा।