टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगी 4 नई कारें, जानें डिटेल्स

tata-punch-ev-rendering

भारतीय बाजार में टाटा पंच इलेक्ट्रिक के अगले महीनें लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि कर्व ईवी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा

टाटा मोटर्स भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और अपने प्रोडक्ट्स की बदौलत लगातार आगे बढ़ रही है। टाटा ने हाल ही में अपडेटेड नेक्सन और नेक्सन ईवी को लॉन्च किया था। कंपनी के पास इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। अगले छह महीनों के दौरान कम से कम 4 नए मॉडल पेश किए जाने हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. टाटा पंच ईवी

टाटा पंच ईवी के अगले महीने शोरूम में पहुंचने की उम्मीद है और इसे ब्रांड के लाइनअप में टियागो ईवी से ऊपर रखा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अन्य टाटा ईवी की तरह ही दो बैटरी विकल्पों में पेश किया जाएगा। यह Ziptron तकनीक को अपनाएगी और उम्मीद है कि इसका हाई-स्पेक बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 350 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा।

tata-punch-ev-3.jpg

जहाँ तक कीमत की बात है तो टाटा पंच ईवी नेक्सन ईवी से सस्ती होगी और इंटीरियर में इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एसी के लिए कैपेसिटिव कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और इंड्रॉइड के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल होगा।

2. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड टाटा हैरियर और सफारी को पहले ही कई बार सार्वजनिक सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है। इनका डिजाइन हैरियर ईवी के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च हुई नेक्सन जोड़ी से काफी प्रभावित होगा। फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा और इंटीरियर में फेसलिफ्टेड नेक्सन और नेक्सन ईवी के साथ कई समानताएं होंगी।

tata safari facelift-4

2024 टाटा हैरियर और सफारी में 2.0 लीटर चार-सिलेंडर क्रायोटेक डीजल इंजन का उपयोग जारी रहेगा, जो 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करने के लिए पर्याप्त है। इसे 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी के साथ जोड़ा गया है। निकट भविष्य में एक टर्बो पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल हो सकता है।

3. टाटा कर्व ईवी

tata curvv electric cocept

टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन संभवतः 2024 की शुरुआत में आएगा और इसके बाद इसका आईसीई संस्करण आएगा। ये 2025 में आने वाली मारुति सुजुकी ईवीएक्स और टोयोटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी से प्रतिस्पर्धा करेगी। उम्मीद है कि इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 500 किमी होगी।