
वर्तमान में ग्राहक पेट्रोल, हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं और इसी को देखते हुए Tata Motors भारत में 3 प्रीमियम पेट्रोल एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है
बढ़ती लागत और मेट्रो शहरों में उन पर लगाए गई रोक के कारण डीजल कारों की मांग कम हो रही है। मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी अंतर नहीं बचा है। लोग अब डीजल की जगह पेट्रोल गाड़ियों को ज्यादा खरीद रहे हैं। ऐसे में Tata Motors तीन नई पेट्रोल SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइए इन 3 कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. Tata Sierra
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में उत्पादन के लिए तैयार नई पीढ़ी की सिएरा एसयूवी का खुलासा किया था। इस साल के अंत में बाजार में लॉन्च के लिए निर्धारित यह एसयूवी इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च होगी। सिएरा ICE मॉडल का डिज़ाइन अपने इलेक्ट्रिक समकक्ष के समान ही है। नई टाटा सिएरा का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, ताइगुन, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट से होगा। यह 1.5-लीटर क्रायोजेट डीजल इंजन के साथ साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी।
पेट्रोल इंजन लगभग 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क उत्पन करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल होंगे। कंपनी की योजना 2025 की दूसरी छमाही में नई Sierra को लॉन्च करने की है। इसके बाद कंपनी FWD और AWD लेआउट के साथ all-electric Sierra.ev भी पेश कर सकती है।
2. Tata Harrier
जनवरी 2019 में लॉन्च होने के 6 साल बाद टाटा हैरियर को आखिरकार पेट्रोल इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स ने 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्शन इंजेक्शन पेट्रोल इंजन विकसित किया है जो 5,000 आरपीएम पर 170 पीएस की पावर और 2,000-3,500 आरपीएम पर 280 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। कंपनी इस इंजन को हैरियर में पेश करेगी, जिससे इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 14,99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) से काफी कम हो जाएगी। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन संभवतः स्टैंडर्ड फिटमेंट होगा और साथ में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा।
3. Tata Safari
टाटा सफारी को फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इसकी कीमत 15,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। टाटा मोटर्स को सफारी पेट्रोल को हैरियर के समान आगामी 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्शन इंजेक्शन इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश करने की उम्मीद है। कंपनी इस साल के अंत में हैरियर पेट्रोल और सफारी पेट्रोल को एक साथ लॉन्च कर सकती है।