टाटा मोटर्स 2024 में लॉन्च करेगी 3 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें डिटेल्स

tata harrier ev-6

वर्तमान में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में शीर्ष स्थान पर है और  अगले साल 3 नए लॉन्च के साथ अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी

टाटा मोटर्स वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में शीर्ष पर बैठी है। मास-मार्केट ईवी स्पेस में सबसे व्यापक पोर्टफोलियो को स्पोर्ट करते हुएभारतीय कार निर्माता के पास इलेक्ट्रिक कार श्रेणी में 70 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी है। टियागो ईवी से शुरू होकर नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के साथ कंपनी कई बजट श्रेणियों को पूरा कर रही है। अपने पोर्टफोलियो का विस्तार  करने के लिए टाटा अगले साल घरेलू बाजार में तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की तैयारी में है।

2024 की शुरुआत में कंपनी पंच ईवी को लॉन्च करेगी और उसके बाद कर्व ईवी और हैरियर ईवी के साथ आगे बढ़ेगी। आंकड़ों की बात करें तो टाटा मोटर्स ने 2022 में 42,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे और इस साल के अंत तक यह आंकड़ा 65,000-70,000 यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे बिक्री में 60-70 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जाएगी।

अगले साल तीन नए ईवी के लॉन्च से कंपनी को ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला हासिल करने में मदद मिलेगी, जिनकी कीमत सीमा लगभग 30 लाख रूपए के आसपास होगी और साथ ही संभावित खरीदारों को अधिक विकल्प भी मिलेंगे। अपने निरंतर प्रयासों की बदौलत खासकर ईवी सेगमेंट में टाटा को ग्राहकों का पूरा भरोसा हासिल है।

tata-punch-ev-3.jpg

टाटा मोटर्स के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन बाजार बड़े पैमाने पर बढ़ेगा और इसकी कम परिचालन लागत के कारण ईवी का मूल्य प्रस्ताव बहुत मजबूत है। कंपनी की योजना आने वाले वर्षों में अपने पोर्टफोलियो में 9-10 इलेक्ट्रिक वाहन रखने की है और किफायती ईवी के अलावा, यह एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर से अधिक की रेंज वाली प्रीमियम कारों को भी लक्षित करेगी।

जहाँ तक ​​आगामी ईवी का सवाल है, टाटा पंच ईवी के 2024 की शुरुआत  में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स के मामले में यह अपने आईसीई मॉडल से अलग होगी। कर्व ईवी के 500 किलोमीटर की दावा की गई रेंज के साथ आने की उम्मीद है और इसे कूप-एसयूवी जैसा डिज़ाइन मिलेगा।

tata curvv-10

हैरियर ईवी ओमेगा-आर्क प्लेटफॉर्म के भारी संशोधित इलेक्ट्रिक-विशिष्ट संस्करण पर आधारित होगी। लगभग 60 kWh का बैटरी पैक होने की उम्मीद है, जो लगभग 500 किलोमीटर की दावा की गई रेंज प्रदान करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में डुअल-मोटर AWD सेटअप का विकल्प भी मिलेगा।