टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में कर्व, अल्ट्रोज़ रेसर और नेक्सन सीएनजी को पेश करने की योजना बना रही है
भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज के लिए मशहूर है, जो बेहतरीन परफॉरमेंस देती हैं और अन्य कार निर्माताओं की तुलना में अपेक्षाकृत सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हैं। अब कंपनी आने वाले महीनों में नए मॉडल पेश करने पर काम कर रही है। आइए भारतीय बाजार में आने वाली टाटा की 3 कारों पर एक नजर डाल लेते हैं।
1. टाटा कर्व
हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित की गई टाटा कर्व इस साल की बहुप्रतीक्षित कार है। कंपनी कर्व के आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन पेश करेगी। इसका EV वर्जन संभवतः लगभग 400-500 किलोमीटर की रेंज देगा। टाटा कर्व का आईसीई संस्करण दो इंजन विकल्पों के साथ आएगा। पहला टाटा नेक्सन से लिया गया 1.5 लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है, जो 115 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है।
दूसरा नया 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल होंगे। टाटा कर्व में पैनोरैमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि टाटा कर्व ईवी और आईसीई वर्जन इस साल जून और 2024 के अंत तक लॉन्च हो जाएंगे।
2. टाटा नेक्सन सीएनजी
भारत मोबिलिटी शो में प्रदर्शित की गई टाटा नेक्सन सीएनजी भारतीय बाजार में पहली टर्बो-पेट्रोल सीएनजी कार होगी। पावरट्रेन के मामले में नेक्सन सीएनजी 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगी। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं। ट्विन-सिलेंडर तकनीक से लैस, टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमत पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट से 1 लाख रुपये अधिक होने की संभावना है। टाटा नेक्सन सीएनजी 2024 के मध्य में लॉन्च हो सकती है।
3. टाटा अल्ट्रोज़ रेसर
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अल्ट्रोज़ रेसर को लॉन्च करने के लिए भी काम कर रही है। इससे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित की गई टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में आगे की तरफ स्पोर्टी स्ट्रिप्स हैं और यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 118 एचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क उत्पन करती है।
इसे केवल मैनुअल गियरबॉक्स में पेश किए जाने की संभावना है। अल्ट्रोज रेसर में एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलेंगी। इसे भारत में अगले महीनें लॉन्च किया जाएगा।