
यहाँ हमने भारत में अगले 2 सालों में लॉन्च होने वाली Compact SUVs के बारे में जानकारी दी है
टाटा मोटर्स आने वाले सालों में कई नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी पहले से ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी मजबूत है और अब माइक्रो एसयूवी से लेकर पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी तक अपने मॉडल बढ़ाने जा रही है। इससे टाटा की एसयूवी लाइन और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।
टाटा मोटर्स का आने वाले समय का प्लान काफी बड़ा और आक्रामक है। कंपनी लगभग 30 नए या बड़ी अपडेट वाले मॉडल लाने की तैयारी में है। इसी रणनीति के तहत, टाटा सात नए मॉडल लॉन्च करेगी। इनमें सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षित करने वाली वापसी नई टाटा सिएरा की होगी। इसके अलावा, फ्यूचरिस्टिक अविन्या ईवी सीरीज़ और एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भी आएगी, जिसे अभी के लिए कंपनी में “स्कारलेट” नाम से जाना जा रहा है।
हालाँकि, टाटा का पूरा ध्यान कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर है, जहाँ टाटा को सबसे ज़्यादा माँग देखने को मिली है। इस सेगमेंट में सबसे आगे अगली पीढ़ी की नेक्सन होगी, जिसमें पूरी तरह से बदलाव किया जाएगा। कंपनी ने नई नेक्सन को अंदरूनी तौर पर “गरुड़” कोडनेम दिया है और यह अपडेटेड X1 प्लेटफ़ॉर्म के एक नए और बेहतर वर्ज़न पर तैयार की जा रही है।

नई टाटा नेक्सन में बड़ा डिज़ाइन अपडेट मिलेगा और अंदर एक बिल्कुल नया केबिन होगा, जिसमें पहले से बेहतर फिट-फिनिश और आराम मिलेगा। ग्राहकों को लेवल-2 ADAS, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फ़ीचर भी मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इसे 2027 में लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं टाटा की सबसे छोटी एसयूवी पंच को भी जल्द ही अपडेट मिलने जा रहा है। इसके टेस्टिंग मॉडल को पहले ही कई बार भारत की सड़को पर देखा जा चुका है, जिससे साफ है कि डिज़ाइन में कई बदलाव पंच EV से प्रेरित होंगे। अनुमान है कि अपडेटेड पेट्रोल वेरिएंट नए लुक और अधिक आधुनिक फीचर्स के साथ इस साल के अंत तक बाज़ार में आएगा।

फेसलिफ़्टेड पंच EV को 2026 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसी के साथ, टाटा मोटर्स एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी “स्कारलेट” पर भी काम कर रही है, जिसे कंपनी के लाइनअप में पंच और नेक्सन के बीच रखा जाएगा। नई स्कारलेट की स्टाइलिंग आगामी सिएरा से प्रेरित हो सकती है। नई एसयूवी का सीधा मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के लोकप्रिय मॉडलों से होगा।