टाटा मोटर्स भारत में लाएगी 6 नई इलेक्ट्रिक कारें – 2022 नेक्सन ईवी से लेकर सिएरा ईवी तक

tata sierra electric rendering

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार के लिए कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है और यहाँ हमने उन सभी टाटा ईवी को सूचीबद्ध किया है जिन्हें यहाँ लॉन्च किया जाना है

भारत की घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स भारत में तीन इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश करती है और कंपनी नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और एक्सप्रेस टी (केवल फ्लीट ऑपरटेर के लिए) के साथ मार्केट की लीडर है। हालाँकि यह आंकड़ा काफी कम है और मौजूदा सेल्स वॉल्यूम के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए कंपनी भारत में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है।

वास्तव में कंपनी ने अपनी शीर्ष स्थिति को बनाए रखने के लिए देश में अपनी इलेक्ट्रिक यात्री कार रेंज का विस्तार करने की योजना बनाई है, जो ब्रांड में रूचि रखने वाले और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। यहाँ उन सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें लेकर टाटा मोटर्स ने पूष्टि की है और इन्हें भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है।

1. 2022 टाटा नेक्सन ईवी

2022 टाटा नेक्सन ईवी मौजूदा मॉडल का लॉन्ग रेंज वेरिएंट होगा और इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 40 kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जिसमें लगभग 400 किमी की रेंज होगी। हालाँकि कंपनी इसके साथ मौजूदा मॉडल की भी बिक्री जारी रखेगी। नए मॉडल को के साथ अतिरिक्त सुविधाओं और एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ बदलावों की उम्मीद की जा सकती है।2022 tata nexon ev

2. 2022 टाटा टिगोर ईवी

अपडेट टाटा टिगोर ईवी भी मूलतः मौजूदा मॉडल का लॉन्ग रेंज वेरिएंट होगा और हाल ही में इसे रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है। इसलिए माना जा रहा है कि देखा गया मॉडल इसका लॉन्ग रेंज वेरिएंट है। हालाँकि अभी इसका तकनीकी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह नेक्सन ईवी की तुलना में ज्यादा किफायती होगा।

3. टाटा अल्ट्रोज़ ईवी

टाटा अल्ट्रोज़ ईवी को भारत में 2020 ऑटो एक्सपो में निकट-उत्पादन वर्जन में प्रदर्शित किया गया था। हालाँकि अभी तक इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इसके उत्पादन वर्जन में लगभग 300 किमी की रेंज होगी। इसका डिजाइन  रेग्यूलर अल्ट्रोज़ के समान होगा। हालाँकि कंपनी इसे इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए ईवी बैज और नए कलर विकल्प दे सकती है।tata altroz ev

4. टाटा पंच ईवी

टाटा पंच को पिछले साल फेस्टिव सीजन में देश में लॉन्च किया गया था और यह पहले से ही हमारे बाजार में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक बन चुकी है। घरेलू निर्माता अपनी इस माइक्रो-एसयूवी के एक इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने पर विचार कर रही है, जो लॉन्च होने पर टाटा के लाइनअप में सबसे किफायती ईवी हो सकती है। हालाँकि अभी इसके तकनीकी स्पेसिफिकेशन सामने आना बाकी है।

5. टाटा सिएरा ईवी

टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट को भी प्रदर्शित किया था, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। खबरों की मानें तो टाटा मोटर्स ने अब सिएरा ईवी को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया है और इसके 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे ब्रांड के ‘सिग्मा’ प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा सकता है, जो ‘अल्फा’ प्लेटफॉर्म पर आधारित ईवी आर्किटेक्चर को समर्पित है।tata-sierra-ev-concept

6. टाटा मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार के लिए एक नई मिडसाइज एसयूवी पर काम कर रही है, जो नेक्सन के संसोधित प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस आगामी एसयूवी को पहले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जबकि बाद के चरणों में इसे डीजल-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। उम्मीद है कि इसे अगले साल पेश किया जाएगा और यह आगामी नेक्सन ईवी लॉन्च रेंज वेरिएंट की तरह 40 kWh बैटरी पैक से लैस हो सकती है।