टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में 4 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
टाटा मोटर्स वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में शीर्ष पर है। कंपनी के पास टियागो ईवी, टिगोर ईवी, पंच ईवी और नेक्सन ईवी जैसे ईवी की विस्तृत लाइन-अप है। इस गति को बनाए रखते हुए, निकट भविष्य में देश में कई नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। एसयूवी अधिकांश कार खरीदारों की पहली प्राथमिकता है, इसलिए कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर ध्यान केंद्रित करेगी। आइए भारत में आने वाली 4 टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के विवरण पर एक नजर डालते हैं।
1. टाटा कर्व ईवी
टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अगला बड़ा लॉन्च टाटा कर्व ईवी होगा। कूप-एसयूवी को आखिरी बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में इसके नियर-प्रोडक्शन आईसीई वर्जन में प्रदर्शित किया गया था और उम्मीद है कि यह 2024 के मध्य में अपने ईवी रूप में डेब्यू करेगी, इसके बाद पारंपरिक रूप से संचालित कर्व को पेश किया जाएगा। टाटा मोटर्स की नई जनरेशन 2 ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित, जो कई बॉडी टाइप और पावरट्रेन को समायोजित करने के लिए एक लचीला प्लेटफॉर्म है। कर्व एक बार चार्ज करने पर 400-500 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी।
2. टाटा हैरियर ईवी
कॉन्सेप्ट फॉर्म में 2023 ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित की गई टाटा हैरियर ईवी की झलक हमें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में देखने को मिली। हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इलेक्ट्रिक हैरियर ओमेगा-आर्क प्लेटफॉर्म के बेहद संशोधित इलेक्ट्रिक-स्पेसिफिक वर्जन पर आधारित होगी। उम्मीद है कि इस ईवी में करीब 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक होगा, जो करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगा। हैरियर फेसलिफ्ट से प्रेरणा लेते हुए इसके डिजाइन में कुछ इलेक्ट्रिक स्पेसिफिक टच होंगे। इसमें डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप भी मिलेगा।
3. टाटा सफारी ईवी
हैरियर ईवी के साथ ही टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सफारी भी लॉन्च करेगी। ब्रांड की आगामी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, जो घरेलू बाजार में इसके लॉन्च की पुष्टि करता है। इसका डिज़ाइन पारंपरिक रूप से संचालित सफारी से साझा किया जाएगा और कुछ इलेक्ट्रिक-विशिष्ट बदलाव काफी अपेक्षित हैं। पावरट्रेन को ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ हैरियर ईवी के साथ साझा किया जाएगा। सफारी ईवी को हैरियर ईवी के साथ ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
4. टाटा सिएरा ईवी
दिग्गज सिएरा नेमप्लेट साल 2025 में भारतीय बाजार में वापसी करेगी। कॉन्सेप्ट एसयूवी को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और कंपनी के अनुसार, इसे इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों ही आईसीई पावरट्रेन विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा। इसके ब्रांड के लाइन-अप में सबसे ऊपर होने की उम्मीद है। टाटा सिएरा ईवी संभवतः हैरियर ईवी और सफारी ईवी के साथ पावरट्रेन साझा करेगी। पेटेंट इमेज ने सिएरा ईवी के प्रोडक्शन स्पेक डिजाइन को हाइलाइट किया है और यह कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा लगता है।हालांकि वाहन के बारे में विस्तृत जानकारी अभी कम है, लेकिन हमें निश्चित रूप से 2024 के अंत तक अधिक जानकारी मिल सकती है।