टाटा मोटर्स ने 7 महीनों में पंच की बेचीं 62,000 से अधिक यूनिट

tata punch delivery-3

भारत में टाटा पंच को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और केवल 7 महीनों में इसकी 62,848 यूनिट की बिक्री हो चुकी है

टाटा मोटर्स ने पिछले साल अक्टूबर 2021 में अपनी माइक्रो एसयूवी पंच को लॉन्च किया था। यह कार मूलतः 2020 में प्रदर्शित की गई एचबीएक्स कांसेप्ट पर आधारित है और अल्ट्रोज के साथ अपने ALFA-ARC प्लेटफॉर्म को साझा करती है। इस कार को भारत में लॉन्च होने के बाद से ही काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और मौजूदा दौर में यह टाटा नेक्सन के बाद टाटा की दूसरी दूसरे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

वास्तव में पंच टाटा मोटर्स के लिए कम ही दिनों में एक सफल ब्रांड बनकर उभरी है और केवल सात महीनों में इसकी 62,848 यूनिट की बिक्री हो चुकी है। इस तरह टाटा पंच की औसतन मासिक बिक्री 9,000 यूनिट रही है, जो हर दिन लगभग 300 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा रहा है। कंपनी ने पिछले महीने यानी अप्रैल 2022 में भी इसकी 10,132 यूनिट की बिक्री की है।

वहीं टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद केवल 12 दिनों में 8,453 यूनिट की बिक्री कर ली थी। इसी प्रकार कंपनी ने नवंबर 2021 में टाटा पंच की 6,110 यूनिट और दिसंबर 2021 में 8008 यूनिट की बिक्री की थी। जबकि साल 2022 में जनवरी में 10,027 यूनिट, फरवरी में 9,592 यूनिट और मार्च में 10,526 यूनिट की बिक्री की थी।tata punch-33

टाटा पंच  बिक्री
अक्टूबर 2021 8,453 यूनिट
नवंबर 2021 6,110 यूनिट
दिसंबर 2021 8008 यूनिट
जनवरी 2022 10,027 यूनिट
फरवरी 2022 9,592 यूनिट
मार्च 2022 10,526 यूनिट
अप्रैल 2022 10,132 यूनिट
कुल  62,848 यूनिट

भारत में टाटा पंच की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसकी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग का होना भी है, जबकि इसकी कीमत भी हैचबैक की रेंज में आती है। यह देश में एक्म्पलिश्ड, एडवेंचर, क्रिएटिव, प्योर और काजीरंगा के साथ 5 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत मैनुअल वेरिएंट के लिए 5.82 लाख रूपए से 8.88 लाख रुपए है, वहीं ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 7.24 लाख रूपए से लेकर 9.48 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) जाती है।

टाटा पंच को फीचर्स के रूप में ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, iRA कनेक्टेड कार तकनीक और ऑटोमेटिक वाइपर मिलते हैं, जबकि सेफ्टी के लिए इसे डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, ब्रेक स्वे कंट्रोल, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।tata punch-32टाटा पंच को पावर देने के लिए केवल 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है। भारत में इसका मुकाबला मारूति सुजुकी इग्निस, महिंद्रा केयूवी के साथ-साथ निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से है। भविष्य में इसके इलेक्ट्रिक और सीएनजी वर्जन को भी लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इसे डीजल पावरट्रेन भी मिल सकता है।