टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2023 में बेचीं 47,000 से अधिक कारें – टियागो, पंच, नेक्सन, सफारी

tata punch-42
Pic Source: Dhairyashil Subhash Maske

अप्रैल 2023 के महीने में टाटा मोटर्स 47,007 यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई के बाद तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी हुई है

टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2023 के महीने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 72,468 यूनिट के मुकाबले कुल 69,599 यूनिट की बिक्री की गई है, जिसमें सालाना आधार अपर 3.95 फीसदी की गिरावट हुई है। वहीं भारतीय बाजार में टाटा ने 71,467 यूनिट के मुकाबले 68,514 यूनिट के साथ 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में टाटा ने पिछले महीने 22,492 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 30,838 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 27 फीसदी की भारी गिरावट है। ट्रकों और बसों सहित एमएच और आईसीवी की स्थानीय बिक्री अप्रैल 2022 में 26.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,069 यूनिट की तुलना में 8,834 यूनिट रही है। एमएच और आईसीवी के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यवसायों की कुल बिक्री 9,364 यूनिट की रही है।

वहीं अप्रैल 2022 में यह आंकड़ा 12,524 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 25.23 प्रतिशत की गिरावट है। यात्री वाहन सेगमेंट में टाटा ने पिछले महीने 47,007 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि अप्रैल 2022 में 41,587 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि है। घरेलू ब्रांड ने 133 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43 यूनिट के मुकाबले विदेशों में 100 यूनिट की बिक्री की है।

tata nexon_-5
Pic Source: Team Inspiration Fighters

यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में टाटा निर्विवाद रूप से अग्रणी रहा है और पिछला महीना भी इससे अलग नहीं था। कंपनी ने अप्रैल 2022 में 2,333 यूनिट की तुलना में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 6,516 यूनिट की बिक्री की है। इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल पैसेंजर कारों की बिक्री 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 41,630 यूनिट के मुकाबले 47,107 यूनिट रही है।

टाटा मोटर्स इस महीने अलट्रोज़ सीएनजी को लॉन्च करेगी और इसकी बुकिंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है। यह एक एक्सपेंसिव रेंज में उपलब्ध होगी और 1.2L NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इस वर्ष के दौरान ब्रांड को भारत में फेसलिफ़्टेड नेक्सन, हैरियर और सफारी पेश करने की भी उम्मीद है।

tata altroz-4
Pic Source: Shubham Dadarwal

अपडेटेड नेक्सन का डिजाइन कर्व कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा, जबकि हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट 2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू किए गए हैरियर ईवी प्रोटोटाइप से काफी प्रभावित होंगे।