जून 2022 में टाटा मोटर्स ने 87 फीसदी की वृद्धि के साथ बेची 45,000 से अधिक कारें

tata nexon_-2
Pic Source : Vikas Patil

जून 2022 में टाटा मोटर्स ने 45,197 यूनिट की बिक्री की है, जो अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है, जो जून 2021 में बेची गई 24,110 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 87 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए भारतीय और साथ ही विदेशी बाजारों के लिए अपनी बिक्री आंकड़ों की घोषणा की है। कंपनी ने इसी अवधि के पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में 1,14,784 यूनिट की बिक्री की थी, जो इस वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 2,31,248 यूनिट हो गई है। इस तरह टाटा ने पहली तिमाही में अपनी बिक्री में 101.4 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की है।

इसी प्रकार जून 2022 की बिक्री की बात करें तो टाटा मोटर्स ने भारत में 45,197 यूनिट की बिक्री की है, जो अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। वहीं जून 2021 में यह आंकड़ा 24,110 यूनिट का था जो सालाना आधार पर 87 प्रतिशत की वृद्धि है। टाटा ने जून 2022 के महीने में पेट्रोल और डीजल कारों की 41,690 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान बेची गई 23,452 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 78 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं यात्री इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कंपनी ने कुल 3,507 यूनिट की बिक्री की है, जो जून 2021 में बेची गई 658 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 433 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। वहीं कंपनी ने पिछले महीने 43,340 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि है।

tata tiagoअप्रैल और जून 2022 की अवधि में टाटा मोटर्स ने 62,671 यूनिट के मुकाबले 1,20,842 यूनिट डीजल-पेट्रोल कारों की बिक्री की है, जिसमें सालाना आधार पर 93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं घरेलू निर्माता ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुल 9,283 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 1,715 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 441 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी ने Q1 FY23 में 64,386 यूनिट के मुकाबले कुल 1,30,125 यूनिट की बिक्री की है, जो 102 प्रतिशत की वृद्धि है। बिक्री के आकड़ों के बारे में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो ने Q1FY23 बिक्री में 68 प्रतिशत का योगदान दिया है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 9,283 यूनिट के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री ने नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है।

TATA SUV PORTFOLIOउन्होंने यह भी कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट जून 2022 में अब तक की सबसे ज्यादा 3,507 यूनिट की मासिक बिक्री हुई है और मई 2022 में लॉन्च होने वाली नेक्सन ईवी मैक्स की जबरदस्त मांग है। जून 2022 का महीना टाटा के लिए एक और रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हुआ है।