टाटा मोटर्स ने पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी की बेचीं 32,000 से अधिक यूनिट

tata punch-33

टाटा पंच को पावर देने के लिए 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

टाटा मोटर्स ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में अपनी माइक्रो एसयूवी पंच को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जो देश में एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है। यह नेक्सन के बाद टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनकर उभरी है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की हैचबैक के समान कीमत इसे लोकप्रिय बनाने में मदद कर रही है।

टाटा मोटर्स ने अब कहा है कि उसने भारत में पंच की 32,000 यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री कर ली है। इसने पिछले चार महीनों में दो बार 10,000 यूनिट का आंकड़ा पार किया था। यह माइक्रो-एसयूवी वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के लिए भारत में शीर्ष छह बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है, जो एसयूवी स्पेस में कई स्थापित मॉडलों से आगे रही है।

भारत में टाटा पंच की कीमत 5.64 लाख रूपए से लेकर 9.48 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह चार ट्रिम स्तरों प्योर, एडवेंचर, एक्म्पलिश और क्रिएटिव में उपलब्ध है। प्रत्येक ट्रिम में प्रस्ताव पर एक वैकल्पिक पैकेज भी होता है, जिसमें शीर्ष ट्रिम पर आईआरए कनेक्टेड तकनीक के आधार ट्रिम पर एक ऑडियो सिस्टम शामिल होता है। हाल ही में टाटा ने पंच काज़ीरंगा एडिशन को भी लॉन्च किया है।पंच का शीर्ष ट्रिम प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच एमआईडी के साथ), 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पडल लैंप आदि के साथ आता है।

टाटा पंच को भारत में केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन शामिल है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।अटकलों के अनुसार टाटा निकट भविष्य में पंच में और अधिक पावरट्रेन विकल्प जोड़ेगी, जिसमें 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल है। इसके अलावा माइक्रो-एसयूवी का एक इलेक्ट्रिक संस्करण भी बन रहा है, जिसके अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक के आने के कुछ समय बाद लॉन्च होने की उम्मीद है।