टाटा मोटर्स ने 2021 में हैरियर एसयूवी की बेचीं 28,000 से भी ज्यादा यूनिट

Tata-harrier-Dark-edition.jpg

टाटा मोटर्स ने साल 2021 में हैरियर एसयूवी की 28,038 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 में बेची गई 14,071 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 99.26 प्रतिशत की भारी वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2019 में अपनी प्रमुख 5-सीटर एसय़ूवी टाटा हैरियर को लॉन्च किया था। हालाँकि शुरूआत में इसकी बिक्री काफी धीमी थी, लेकिन कंपनी ने इसे 2020 में फेसलिफ्ट अपग्रेड दिया और साथ ही साथ इसके इंजन को बीएस6 में अपडेट किया, जबकि इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े। कंपनी का यह कदम एसयूवी की बिक्री के लिए काफी बेहतर रहा।

टाटा मोटर्स ने साल 2020 में इस मिड साइज एसयूवी की कुल मिलाकर 14,071 यूनिट की बिक्री की। वहीं 2021 में यह बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई। दरअसल कंपनी ने 2021 में हैरियर की कुल मिलाकर 28,038 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 में बेची गई 14,071 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 99.26 प्रतिशत की भारी वृद्धि है।

इस बिक्री के साथ हैरियर टाटा की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कर रही, जबकि नेक्सन, अल्ट्रोज़ और टियागो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रही। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने पिछले साल की शुरूआत में हैरियर के तीन पंक्ति वाले एडिशन सफारी को भी भारत में लॉन्च किया था और दोनों एसयूवी की जोड़ी ने टाटा की बिक्री को नए सिरे से परिभाषित किया है।

Tata-Harrier-Camo-2.jpgवास्तव में टाटा हैरियर ब्रांड के OMEGA प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर से लिया गया है। फीचर्स के रूप में इसे प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, पावर-एडजस्टेबल ORVMs, रियर पार्किंग कैमरा, पैनोरैमिक सनरूफ, 8.8-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 7-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि मिलते हैं।

इसके अलावा हैरियर 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील (टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्ट) आदि से लैस है, जबकि इसमें यात्रियों की सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है और सेफ्टी के लिए इसे 6-एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि दिए गए हैं।Tata Harrier Petrol Variantटाटा हैरियर को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। हैरियर केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

कीमत की बात करें तो वर्तमान में टाटा हैरियर को 14.40 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर बेचा जाता है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 21.29 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है। भारतीय बाजार में टाटा हैरियर का मुकाबला एमजी हेक्टर, जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी700 (5-सीटर) जैसी कारों से है।