टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में नेक्सन और टिगोर इलेक्ट्रिक की बेचीं 2,892 यूनिट

Tata-nexon-ev-Dark-edition.jpg

जनवरी 2022 में टाटा मोटर्स ने कुल 2,892 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2021 में बेचीं गई 514 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 463 फीसदी की वृद्धि है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में अपनी बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। दरअसल टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में कुल मिलाकर 40,777 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले जनवरी 2021 में टाटा की 26,978 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 51 फीसदी की वृद्धि है।

इतना ही नहीं कंपनी ने दिसंबर 2021 में भी कुल मिलाकर 35,299 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 15.52 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि है। कंपनी दिसंबर 2021 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी रही थी। वहीं इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बात करें तो निश्चित तौर पर टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में भारत की सबसे बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरी है।

दरअसल जनवरी 2022 में टाटा मोटर्स की कुल 40,777 यूनिट की बिक्री में से 2,892 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों के लिए थी। इसके मुकाबले टाटा ने जनवरी 2021 में 514 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 463 फीसदी की भारी वृद्धि है। वर्तमान में यह कंपनी देश में निजी खरीददारों के लिए नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की पेशकश करती है, जबकि फ्लीट ऑपरेटरों के लिए भी एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक की पेशकश की जाती है। टाटा मोटर्स ने अब तक देश में नेक्सन ईवी की 13,500 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। जबकि 2021 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने वाली टिगोर ईवी को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल 2021 में नेक्सन ईवी की 4,000 यूनिट की बिक्री को पार किया था। अर्थात कंपनी ने लगभग 10 महीनों में नेक्सन ईवी की 9,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की है।

टाटा नेक्सन ईवी 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 127 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 312 किमी (ARAI-रेटेड) की रेंज देता है।फीचर्स के रूप में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलते हैं। वर्तमान में नेक्सन ईवी की कीमत 14.29 लाख रूपए से लेकर 16.90 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वहीं टिगोर ईवी की बात करें तो इसे एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड प्लस के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रूपए से लेकर 13.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। टाटा टिगोर ईवी 26kWh वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जिसके साथ एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 306 किमी की रेंज का दावा किया गया है।