टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2021-22 में बेचीं 19,000 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें

tata nexon ev-3
Pic Source: Prabhu Elango

टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 में कुल मिलाकर 3,357 यूनिट और वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 19,106 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 के बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की है। कंपनी ने मार्च 2022 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 42,295 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 29,655 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 43 फीसदी की भारी वृद्धि है।

टाटा मोटर्स ने रिकार्ड वृद्धि के साथ केवल डीजल-पेट्रोल से चलने वाली कारों की ही बिक्री नहीं की है, बल्कि यह भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को बेचने वाली कंपनी भी बनकर उभरी है। टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 में अब तक की सबसे ज्यादा 3,357 यूनिट की बिक्री है, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा केवल 705 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 352.86 फीसदी की वृद्धि है।

इतना ही नहीं टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2021-22 में कुल मिलाकर 19,106 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है, जो वित्त वर्ष 2020-21 में केवल 4,219 यूनिट थी। इस तरह स्पष्ट है कि टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री काफी प्रभावशाली रही है और इसके साथ यह भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखने में सफल रही है।tata tigor electricवर्तमान में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक लाइनअप में दो कारें हैं, जिसमें नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी शामिल है। इसके अलावा कंपनी फ्लीट ऑपरटेर के लिए एक्सप्रेस-T की भी पेशकश करती है। वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 14.54 लाख रूपए से लेकर 17.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

टाटा नेक्सन ईवी 30.2 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है और 129 पीएस की पावर व 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ एक बार चार्ज होने पर 320 किमी की रेंज का दावा है। कंपनी जल्द ही इसके लॉन्ग रेंज वर्जन को भी लाने की योजना बना रही है, जिसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 400 किमी की रेंज मिलेगी।Tata Nexon EV-2वहीं टाटा टिगोर ईवी सेडान नेक्सन ईवी के मुकाबले थोड़ी सस्ती है और इसकी कीमत 12.24 लाख रूपए से लेकर 13.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टाटा टिगोर ईवी 26 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है और 74.7 पीएस की पावर व 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकिसत करता है।

टाटा टिगोर ईवी के साथ एक बार चार्ज होने पर करीब 306 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा है। कंपनी संभवतः टिगोर ईवी के भी लॉन्ग रेंज वेरिएंट को लाने की योजना बना रही है, क्योंकि हाल ही में इसके एक टेस्टिंग प्रोपोटाइप को देखा गया है। इसके अलावा कंपनी आगामी 6 अप्रैल को एक नए इलेक्ट्रिक वाहन के कॉन्सेप्ट का खुलासा करेगी, जो संभवतः एक मिड-साइज एसयूवी हो सकती है।