मार्च 2022 में टाटा मोटर्स ने पंच माइक्रो एसयूवी की बेचीं 10,000 से अधिक यूनिट

tata punch delivery-3

मार्च 2022 में टाटा पंच 10,526 यूनिट की बिक्री के साथ नेक्सन के बाद टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को देश में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था। खरीददारों के लिए यह कार प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड, क्रिएटिव, काज़ीरंगा के साथ ट्रिम में उपलब्ध है। वर्तमान में इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 5.67 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 9.48 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

भारत में लॉन्च होने के बाद से ही इस कार को खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह न केवल भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों में से एक रही है, बल्कि टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरा है, जो लगातार भारतीय बाजार में बिक्री के उल्लेखनीय आंकड़े दर्ज कर रहा है।

मार्च 2022 में टाटा पंच की बिक्री की बात की जाए तो इसकी 10,526 यूनिट की बिक्री हुई है। इस बिक्री के साथ पंच नेक्सन के 14,315 यूनिट की बिक्री के बाद टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 में भी इसकी 9,592 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 9.7 फीसदी की वृद्धि है।tata punch 34वास्तव में टाटा मोटर्स इन दिनों अपनी बिक्री के आकड़ों में जो वृद्धि दर्ज कर रही है, उसमें टाटा पंच का भी काफी योगदान है। भारत में टाटा पंच की लोकप्रिय का सबसे बड़ा कारण इसकी कम कीमत, आकर्षक लुक और दमदार प्रदर्शन का भी होना है। इसके अलावा यह भारत की उन सबसे सुरक्षित और चुनिंदा कारों में से एक है, जो ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की शानदार रेटिंग हासिल करती है।

टाटा पंच एक फीचर्स पैक कार है और इसे 7.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डीआरएल, LED टेल लैम्प्स, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप, रियर आर्म रेस्ट, फॉलो मी होम हेडलैम्प्स, स्टाइलिश रूफ रेल्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर वाइपर क्रूज कंट्रोल आदि मिलते हैं, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, फरोग फॉग लैंप के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन, रेन सेंसिंग वाईपर, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा आदि दिया गया है।tata punch-32भारत में टाटा की इस 5-सीटर कार को पावर देने के लिए 1.2 लीटर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है। देश में टाटा पंच का मुकाबला निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर के साथ-साथ महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति इग्निस जैसी कारों से है।