नवंबर 2023 में टाटा मोटर्स ने बेचीं 46,000 से अधिक कारें – नेक्सन, पंच, सफारी

tata nexon_-8
Pic source: Santhosh Kumar O

टाटा मोटर्स ने नवंबर 2023 में 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,143 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 46,425 यूनिट का था

टाटा मोटर्स लिमिटेड ने नवंबर 2023 में 74,172 यूनिट की संचयी बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में मामूली गिरावट के साथ यह आंकड़ा 75,478 यूनिट का था। पैसेंजर वाहन छेत्र में घरेलू निर्माता ने पिछले महीने 46,068 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा लगभग 46,037 यूनिट का था।

कंपनी ने साल दर साल 81 फीसदी की गिरावट के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 388 यूनिट के मुकाबले 75 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं। वैश्विक और घरेलू बाजारों में ईवी की संयुक्त मात्रा नवंबर 2023 में 4,451 यूनिट की तुलना में 7 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि के साथ 4,761 यूनिट की रही है। साल-दर-साल 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल पैसेंजर वाहनों की बिक्री पिछले महीनें 46,425 यूनिट की तुलना में 46,143 यूनिट की रही है।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में फेसलिफ्टेड नेक्सन, अपडेटेड हैरियर और सफारी के साथ-साथ नए नेक्सन ईवी को लॉन्च किया है। नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं पंच माइक्रो एसयूवी, जिसने अल्ट्रोज़ के साथ-साथ अपनी रेंज का विस्तार देखा है, क्योंकि दोनों मॉडलों को सीएनजी के साथ लॉन्च किया गया है।

tata-altroz_-3.jpg

टाटा अगले साल या उसके आसपास कई नए मॉडल लाने की योजना बना रही है। पंच ईवी, कर्व और हैरियर ईवी को पहले ही कई बार सार्वजनिक सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है। पंच ईवी को ब्रांड के घरेलू लाइनअप में नेक्सन ईवी के नीचे स्थित किया जाएगा, जबकि कर्व 2024 में इलेक्ट्रिक अवतार के साथ-साथ आईसीई संस्करण में भी पेश की जाएगी।

टाटा कर्व ईवी आईसीई वेरिएंट से पहले आएगी और इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किमी से अधिक होने का दावा किया गया है। आईसी-इंजन वाली कर्व का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी मिडसाइज एसयूवी से होगा।

tata safari facelift-34

एक नया 1.5 लीटर TGDI पेट्रोल इंजन भी लाइनअप में शामिल होगा और इसे सबसे पहले कर्व में पेश किया जा सकता है। यह इंजन 168 एचपी की पावर और 280 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करेगा। हैरियर और सफारी पेट्रोल को भी अगले साल लॉन्च किया जाना है।