जून 2021 में टाटा मोटर्स ने नेक्सन की बेचीं 8,033 यूनिट

Tata-nexon-Dark-edition.jpg

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन के डॉर्क एडिशन को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10.40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पिछले कई महीनों से अपनी बिक्री में लगातार तीन अंको में वृद्धि दर्ज कर रही है और जून 2021 की तस्वीर इससे अलग नहीं रही। टाटा ने पिछले महीनें देश में 111 फीसदी की वृद्धि के साथ 24,111 यूनिट की बिक्री की है, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 11,419 यूनिट का था। इसके मुकाबले टाटा ने मई 2021 में 15,180 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 59 फीसदी की वृद्धि है।

कंपनी ने भारत में साल 2017 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन को लॉन्च किया था और 2020 की शुरूआत में इसे फेसलिफ्ट मिला था। यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों मे से एक है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले हैं। पिछले कई महीनों से इस कार लोकप्रियता में अचानक से वृद्धि देखी गई, जो कि भारत में कारों की सेफ्टी के प्रति बढती जागरूकता को भी दर्शाता है।

टाटा मोटर्स ने जून 2021 में नेक्सन 8,033 यूनिट की बिक्री की है, जो कि टाटा के पोर्टफोलियो की इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। इसके मुकाबले जून 2020 में नेक्सन की केवल 3,040 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 164 फीसदी की भारी वृद्धि है। मई 2021 में भी कंपनी ने इसकी 6,439 यूनिट बेचीं थी, जो कि मासिक आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि है।tata Nexonइस तरह से स्पष्ट है कि नेक्सन टाटा के लिए टॉप सेलिंग कार बनकर उभरी है और कंपनी ने हाल ही में इसके 2 लाख यूनिट का उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की है। टाटा ने हाल ही में हैरियर, अल्ट्रोज और नेक्सन ईवी के साथ-साथ नेक्सन के डॉर्क एडिशन को भी भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10.40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है।

नेक्सन डॉर्क एडिशन XZ+, XZA+, XZ+(O) और XZA+(O) वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके एटलस डार्क एक्सटेरियर के साथ फ्रंट ग्रिल के लिए ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। कार अपने नाम के साथ ब्लैक बैज को सपोर्ट करती है और इसे 16 इंच के चारकोल अलॉय व्हील्स मिले हैं। केबिन में इसे एटलस ब्लैक, सोनिक सिल्वर बेल्टलाइन और डॉर्क मास्कोट कलर दिया गया है।Tata-nexon-Dark-edition-2.jpgटाटा नेक्सन डॉर्क एडिशन का पावरट्रेन रेग्यूलर मॉडल के समान है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट है, जो कि 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीज़ल पावरट्रेन है, जो कि 110 पीएस की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प दिया गया है।