टाटा मोटर्स ने फरवरी 2023 में बेचीं 42,862 कारें – नेक्सन, पंच, हैरियर, टियागो, सफारी

tata punch-40
Pic Source: Tripun Dhiman

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2023 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कुल 42,862 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 39,981 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि है

फरवरी 2023 के महीने में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 79,705 यूनिट की रही है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 77,733 यूनिट का था, जिसमें सालाना आधार पर 2.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्थानीय बाजार में टाटा ने बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 73,875 यूनिट के मुकाबले 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 78,006 यूनिट की बिक्री की है।

कमर्शियल व्हीकल स्पेस में टाटा ने पिछले महीने कुल 36,565 यूनिट की बिक्री की है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 37,552 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की गिरावट है। यात्री वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने 7 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ फरवरी 2022 में 39,981 यूनिट की तुलना में पिछले महीनें 42,862 यूनिट की बिक्री की है।

टाटा के अंतरराष्ट्रीय कारोबार से यात्री वाहन की बिक्री 39 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 200 यूनिट के मुकाबले 278 यूनिट रही है। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री सहित कुल आंकड़ा पिछले साल के 40,181 यूनिट के मुकाबले 43,140 यूनिट का रहा है, जिसमें 7 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि हुई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 5,318 यूनिट की रही है।

tata nexon red dark edition-2

यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2,934 यूनिट के साथ 81 प्रतिशत की वृद्धि है। टाटा फरवरी 2023 के लिए समग्र निर्माताओं की बिक्री तालिका में मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद तीसरे स्थान पर रही है। नेक्सन कंपनी के लिए बिक्री चार्ट का नेतृत्व करना जारी रखता है और यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है।

जनवरी में ग्रेटर नोएडा में 2023 ऑटो एक्सपो में, टाटा ने निकट-उत्पादन हैरियर इलेक्ट्रिक और कर्व ICE का प्रदर्शन किया था और उनके अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। टाटा सिएरा के 2025 तक बाजार में आने की संभावना है और इसे इसके करीब-से-उत्पादन रूप में भी प्रदर्शित किया गया था। नेक्स्ट-जेनरेशन 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन टाटा कर्व में डेब्यू करेगा।

tata harrier red dark edition-2

कुछ दिन पहले ही टाटा ने 2023 हैरियर और सफारी को अपडेटेड फीचर्स और नए डार्क एडिशन के साथ पेश किया है। ब्रांड फेसलिफ़्टेड नेक्सन और एक हैवी अपडेटेड सफारी को भी विकसित कर रहा है। वहीं पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा।