अक्टूबर 2020 में 91% वृद्धि के साथ Tata Harrier की बिक्री 2,398 यूनिट

tata harrier dark edition

टाटा हैरियर को इस साल की शुरुआत में फेसलिफ्ट अपडेट मिला है और इसे कई नए फीचर्स के साथ बीएस6 अपग्रेड प्राप्त हुआ है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अक्टूबर 2020 के महीने में अपनी टाटा हैरियर (Tata Harrier) एसयूवी की कुल 2,398 यूनिट बेचने में कामयाब रही है, जिसका मतलब है कि पिछले महीने की तुलना में इस मिड साइज की एसयूवी की सालाना बिक्री में 91 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल इसी महीने में टाटा ने हैरियर की 1,258 यूनिट बेची थी।

अक्टूबर 2020 की बिक्री में हैरियर ने अपने दो प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वियों एक्सयूवी 500 के साथ-साथ जीप कम्पास को भी पीछे छोड़ दिया और सेगमेंट में केवल एमजी हेक्टर से पीछे रह गया है। टाटा फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री को और अधिक बढ़ावा देने के लिए हैरियर के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने पर काम कर रही है।

Tata Harrier का यह नया एडिशन पहले ही डीलरशिप यार्ड में पहुंचना शुरू हो गया है और संकेत मिला है कि बहुत जल्द यह कार भारत में लॉन्च होने वाली है। टाटा हैरियर कैमो (Tata Harrier Camo) संभवतः एक लमिटेड रन मॉडल होगा और यह कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें कि XT, XT +, XZ, XZ +, XZA और XZA + Tata Harrier Camo में ग्रीन पेंट स्कीम दी गई है, जो कार को एक अनोखा लुक देती है।

Tata Harrier1

इस नए और विशेष एडिशन में नया पेंट स्कीम देखने को मिलेगा और इसे अलॉय व्हील पर पर भी देखा जा सकता है। हालांकि हैरियर के कैमो एडिशन में कोई मैकेनिकल परिवर्तन नहीं किए जाने की उम्मीद है। टाटा वर्तमान में 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन के साथ हैरियर पेश करता है जो अधिकतम 170 पीएस का पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

हैरियर के ट्रांसमिशन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है, इसके साथ एक वैकल्पिक टोक़ कनवर्टर ऑटो भी है। सेफ्टी में हैरियर को छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, हाइड्रोलिक ब्रेकिंग असिस्ट, हाइड्रोलिक फिडिंग कम्पेंसेशन, रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलते हैं।

Harrier

वर्तमान में टाटा मोटर्स अपनी इस एसयूवी को 13.83 लाख रुपये के बेस प्राइस पर हैरियर को रिटेल करता है, जो टॉप-एंड ट्रिम के लिए 20.29 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी जल्द ही भारत में हैरियर के तीन रो वाले टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को भी लॉन्च करेगी जो कि अगले साल की शुरूआत में टाटा शोरूम को हिट कर सकती है।