जून 2021 में टाटा मोटर्स ने सफारी एसयूवी की बेचीं 1,730 यूनिट

tata-safari-suv

टाटा मोटर्स ने जून 2021 में हैरियर की 2,041 यूनिट और सफारी की 1,730 यूनिट की बिक्री की है, इस तरह दोनों की संयुक्त बिक्री 3,771 यूनिट रही

टाटा मोटर्स ने जून 2021 में कुल मिलाकर 24,111 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचीं गई 11,419 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 111 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने मई 2021 में 15,180 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 59 फीसदी की वृद्धि है।

इस साल फरवरी में हैरियर पर आधारित लॉन्च की गई तीन पंक्ति वाली एसयूवी टाटा सफारी की 1,730 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि मई 2021 में इसकी 1,536 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह मासिक आधार पर इसकी बिक्री में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है। जून 2021 में 8,033 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा नेक्सन टाटा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जबकि नेक्सन, हैरियर और सफारी के अलावा टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक टियागो की 4,881 यूनिट, टिगोर की 1,076 यूनिट और अल्ट्रोज की 6,350 यूनिट की बिक्री की है।

टाटा ने जून 2021 में हैरियर एसयूवी की भी 2,041 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह जून 2021 में हैरियर और सफारी की जोड़ी की बिक्री संयुक्त रूप से 3,771 यूनिट रही, जो कि शानदार है। भारत में टाटा सफारी की कीमत 14.99 लाख रूपए से शुरू होती जो 21.81 लाख रूपए तक जाती है, इसे 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में पेश किया गया है।Tata-safariटाटा सफारी को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और IRA तकनीक के साथ 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। एसय़ूवी के अन्य इक्वीपमेंट में नौ-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेकिंग आदि फीचर्स शामिल हैं।

टाटा सफारी को पावर देने के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो कि 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है। यह यूनिट छह-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है, जो केवल फ्रंट व्हील्स को पावर भेजता है।

tata-safari-3.jpgटाटा मोटर्स पिछले कई महीनों से अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज कर रही है और कारों की सेफ्टी के प्रति बढ़ती जागरूकता ने लोगों का ध्यान टाटा कारों की ओर आकर्षित किया है। कंपनी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्य कर रही है और इस फेस्टिव सीजन में टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित एक नई माइक्रो एसयूवी को पेश किया सकता है, जो कि कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे किफायती एसयूवी होगी। इसके अलावा टाटा टियागो ओर टिगोर के सीएनजी वर्जन को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल कुछ कारों को नए सिरे से परिभाषित किया है और कंपनी ने ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए टाटा हैरियर, टाटा नेक्सन, टाटा अल्ट्रोज और टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के डॉर्क एडिशन को पेश किया है। जिनकी कीमत 8.71 लाख रूपए से शुरू होती है।