जुलाई 2022 में टाटा मोटर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, बेचीं 47,500 से अधिक कारें

tata nexon_-3
Pic Source: Prasanth Paravoor

टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में कुल 47,505 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेचीं गई 30,184 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 57 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने आज जुलाई 2022 के महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। ब्रांड निश्चित रूप से पिछले एक या दो साल में अपनी बिक्री को बढ़ाने में प्रभावशाली रहा है और पिछला महीना भी इससे अलग नहीं था। घरेलू कार निर्माता ने जुलाई 2022 में कुल 47,505 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 30,184 यूनिट की बिक्री की थी।

इस तरह कंपनी ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 57 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि देखी है। नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रांड के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है और पूरे उद्योग में हाल के महीनों में यह शीर्ष पाँच विक्रेताओं में भी शामिल है। नेक्सन के अलावा, पंच और अल्ट्रोज़ भी घरेलू बाजार में लगातार बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रहे हैं।

टाटा की संचयी बिक्री संख्या महीने दर महीने बेहतर होती जा रही है और नए रिकॉर्ड को पार कर रही है। पिछले महीने टाटा ने अपनी अब तक की सबसे अधिक सीएनजी कारें बेचीं है और यह आंकड़ा 5,293 यूनिट का रहा है। जबकि टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री 5,433 यूनिट की रही है, जो कि मार्च 2017 में इसके बाजार में लॉन्च होने के बाद से अब तक का उच्चतम आंकड़ा है।

tata punch-34नेक्सन और टियागो के साथ, टिगोर को 2020 की शुरुआत में एक बड़ा अपडेट मिला था और फेसलिफ्ट के आने के बाद से तीनों की बिक्री की मात्रा में काफी वृद्धि हुई है। जुलाई 2022 में एसयूवी की बिक्री ने ब्रांड कि कुल बिक्री में 64 प्रतिशत का योगदान दिया है, जिसमें सालाना आधार पर 105 फीसदी की वृद्धि हुई है।

वहीं कंपनी ने पंच माइक्रो एसयूवी की भी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है। भारत में टाटा पंच को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। यह फाइव-सीटर ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल है और यह एक आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी 11,007 यूनिट की बिकी की है और इसने टाटा को भारत में एक और मासिक बिक्री रिकॉर्ड हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

tata-safari-suv

टाटा नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी की पिछले महीने कुल मिलाकर 4,022 यूनिट की बिक्री हुई है और इस तरह यह अब तक सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए टाटा ने नेक्सॉन ईवी मैक्स को एक बड़े बैटरी पैक और लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ जोड़कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।