जनवरी 2021 में Tata Motors की बिक्री में 94 फीसदी की हुई वृद्धि

tata nexon

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2021 में 26,980 यूनिट की बिक्री की है जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 13,893 यूनिट का था, इस तरह सालाना आधार पर यह 94 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जनवरी 2021 में 26,980 यूनिट की शानदार बिक्री दर्ज की है, जो कि सालाना आधार पर 94 फीसदी की वृद्धि है। इसके पहले जनवरी 2020 में टाटा ने 13,893 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी। इसके अलावा दिसंबर 2020 में टाटा की बिक्री 23,546 यूनिट थी, जो कि मासिक आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि है और दिसंबर के मुकाबले जनवरी में 3,434 यूनिट ज्यादा बेची गई हैं।

बता दें कि कंपनी अपनी इसी वृद्धि को और भी बढ़ाने के लिए जल्द ही भारत में नई टाटा सफारी को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी बुकिंग 4 फरवरी से शुरू होने वाली है। कंपनी हैरियर के इस 7 सीटर एडिशन के साथ अपने लोकप्रिय सफारी ब्रांड की वापसी करने जा रही है।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय हैचबैक टियागो के एक लिमिटेड एडिशन को भी भारत में लॉन्च किया है। इस हैचबैक की अब तक भारत नमें 3.25 लाख यूनिट बिक चुकी hai। हम जनवरी 2021 में बेची गई टाटा कारों की बता करें तो अल्ट्रोज़, नेक्सन और टियागो ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है, जबकि हैरियर की सेल्स भी काफी अच्छी रही है।

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की है, जिसका कारण इनपुट लागतों में वृद्धि को बताया गया है। मॉडल और वेरिएंट के आधार पर टाटा कारों की कीमतों में करीब 26,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है। हालांकि जिन खरीददारों ने 21 जनवरी को या उससे पहले कार की बुकिंग की है, उन पर यह वृद्धि लागू नहीं होगी।

बता दें कि विभिन्न कार निर्माताओं के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही और जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 4.3 प्रतिशत, हुंडई की घरेलू बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं, हालांकि इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 25 प्रतिशत घट गई। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) ने बताया कि जनवरी में उसकी कुल बिक्री 4.3 प्रतिशत के साथ बढ़कर 1,60,752 यूनिट रही।

इस तरह ओवरआल आंकड़ों को देखा जाए तो मारूति सुजुकी बिक्री के मामले में पहले स्थान पर रही, जबकि हुंडई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। टाटा मोटर्स भी अपना तीसरा स्थान बचाने में न केवल कामयाब रही बल्कि शानदार वृद्धि भी दर्ज की है। टाटा मोटर्स भविष्य़ में मासिक आधार पर 40 हजार यूनिट की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसके तहत टाटा सफारी और टाटा हॉर्नबिल को इस कैलेंडर वर्ष में लॉन्च किया जाएगा।