दिसंबर 2020 में Tata Motors की बिक्री – Altroz, Nexon से Tiago तक

Tata Car Lineup

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2020 में कुल मिलाकर 23,546 यूनिट की बिक्री करके फिर से प्रभावित किया है और सालाना आधार पर 84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा है और कंपनी ने इस साल की शुरूआत में जो रणनीति अपनाई थी, वो कारगर दिख रही है। कंपनी ने साल 2020 की शुरूआत में न केवल कुछ नए वाहनों को लॉन्च किया बल्कि अपने मौजूदा मॉडलो के फेसलिफ्ट वर्जन को भी बाजार में उतारा।

कंपनी ने इम्पेक्ट डिज़ाइन 2.0 पर आधारित टियागो, टिगोर और नेक्सन, ऑल न्यू अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक और ज़िप्रॉन तकनीक पर आधारित पहले मॉडल नेक्सन ईवी को लॉन्च किया। कंपनी ने हैरियर को भी कई ध्यान देने योग्य अपडेट दिए, जिसका फायदा कंपनी ने भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बाद भी उठाया।

पिछले छः महीनों से कंपनी अपनी बिक्री में दो से तीन डिजिट में अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज कर रही है और यह लगातार मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद तीसरा सबसे बड़ा कार निर्माता बनकर भरा है। त्योहारी सीज़न के बाद, टाटा ने आकर्षक छूट और वित्तीय योजनाओं के साथ वर्ष के अंतिम महीने में गति बनाए रखी। इसके परिणामस्वरूप, दिसंबर 2020 के महीने की बिक्री टैली प्रभावशाली रही।

nexon-tata-suv

टाटा ने पिछले महीने कुल मिलाकर 23,546 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के 2019 की तुलना में 84 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज है। कंपनी ने दिसंबर 2019 में केवल 12,785 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह इस बिक्री के बाद कंपनी महिंद्रा, किआ, रेनो, होंडा और टोयोटा के आगे आराम से तीसरे स्थान पर रहा।

इस तरह स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 8.5 फीसदी हो गई और टाटा निश्चित रूप से नए साल में तेजी से आगे बढ़ रही है और कुछ अन्य वाहनों के जुड़ जाने से इसकी बिक्री में और भी इजाफा होने की उम्मीद है। कंपनी भारत में 13 जनवरी को, हुंडई i20 टर्बो के मुकाबले Altroz ​​के टर्बोचार्ज्ड एडिशन को लॉन्च करने जा रही है।

Tata Harrier Petrol Variant

टाटा मोटर्स भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर के तीन पंक्ति वाले एडिशन टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को भी 26 जनवरी को पेश करने जा रही है। इस साल के मध्य तक Tata HBX कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन एडिशन को भी लॉन्च किया जाएगा, जो कि माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में बड़ा प्रभाव बनाने की उम्मीद है। कंपनी अल्ट्रोज़ के इलेक्ट्रिक एडिशन को भी साल 2021 में पेश करने जा रही है।