अगस्त 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री में दर्ज हुई 51 फीसदी की वृद्धि

Tata-harrier-Dark-edition.jpg

अगस्त 2021 में टाटा मोटर्स ने पैसेंजर सेगमेंट में कुल मिलाकर 28,018 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेचे गए 18,583 यूनिट के मुकाबले 51 प्रतिशत की वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2021 में की गई अपनी बिक्री के आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। कंपनी पिछले महीने सभी सेगमेंट को मिलाकर 57,995 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जिसमें घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों के आकड़े शामिल हैं। इसके मुकाबले टाटा ने अगस्त 2020 में 36,505 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 66 फीसदी की वृद्धि है।

अगस्त 2021 में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 54,190 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 35,420 यूनिट के मुकाबले 53 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जुलाई 2021 में इसके 51,981 यूनिट वाहन बेचे गए थे।

अकेले टाटा मोटर्स के पैसेंजर सेगमेंट के बिक्री की बात किया जाए तो अगस्त 2021 में कुल मिलाकर 28,018 यूनिट बेची गई है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 18,583 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि कंपनी ने जुलाई 2021 में 30,185 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 7 प्रतिशत की मामूली गिरावट है।nexon-tata-suvकंपनी के पैसेंजर सेगमेंट की कुल बिक्री में ICE (डीजल पेट्रोल संचालित) वाहनों की संख्या 26,996 यूनिट रही है, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 29,581 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 9 फीसदी की गिरावट है। हालांकि अगस्त 2020 में कंपनी ने 18,277 यूनिट ICE वाहनों की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

टाटा की बिक्री में नेक्सन, अल्ट्रोज ​​और टियागो ने बड़ा योगदान दिया है और सफारी व हैरियर भी अपने सेगमेंट की प्रमुख दावेदार बनकर उभरी हैं। बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की भी मांग में काफी वृद्धि देखी जा रही है और अगस्त 2021 में टाटा ने 1,022 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है, जो कि जो अगस्त 2020 में बेची गई 306 इकाइयों की तुलना में सालाना आधार पर 234 प्रतिशत की वृद्धि है।

tata nexon electric to deliver gujrat governmentवर्तमान में टाटा मोटर्स देश में नेक्सन ईवी की बिक्री करती है, जो कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। हाल ही में कंपनी ने भारत में 2021 टिगोर ईवी को भी पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 11.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। माना जा रहा है कि टाटा टिगोर ईवी के कारण आने वाले दिनों में भारत में टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट की हिस्सेदारी में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि तीन-चार महीने में डिमांड बढ़ी है। लॉन्च के समय की तुलना में नेक्सन ईवी की बुकिंग 8 गुना और कुछ महीने पहले की बुकिंग के मुकाबले 3-4 गुना बढ़ी है। हालांकि अभी भी टाटा सहित कई कंपनियां सेमी-कंडक्टरों की कमी से जूझ रही हैं और इससे उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसलिए अन्य कंपनियों की तरह टाटा लाइनअप में शामिल कुछ कारों की वेटिंग लिस्ट ज्यादा है।