मार्च 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री में हुई 422 फीसदी की वृद्धि – Safari, Harrier, Nexon

tata cars

मार्च 2021 में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में 29,655 यूनिट की बिक्री दर्ज की है और निर्माताओं की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले कई महीनों की तरह इस बार भी बिक्री की लिस्ट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। कंपनी ने पिछले साल मार्च 2020 में कुल मिलाकर 5,676 यूनिट की बिक्री की दर्ज की थी। वहीं मार्च 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 29,655 यूनिट हो गया है। यानि कंपनी ने सालाना आधार पर 422 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है।

बता दें कि यह घरेलू कार निर्माता कंपनी हाल के महीनों में अपनी बिक्री में लगातार तीन अंकों की वृद्धि दर्ज कर रही है। हालांकि यहाँ यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि मार्च 2020 में पूरा देश हेल्थ क्राइसिस से जूझ रहा था। इसलिए सालाना आधार पर बिक्री का बढ़ना स्वाभाविक था, लेकिन इतनी भारी वृद्धि की उम्मीद किसी को भी न थी, क्योंकि टाटा ने पहली बार अपनी पैसेंजर कारों की बिक्री में इतनी ज्यादा बिक्री की है।

इसके अलावा इस तथ्य के साथ यह भी स्पष्ट है कि पिछले महीने भारत में मौजूद लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने दो या तीन अंकों की भारी वृद्धि दर्ज की है, जो कि स्वाभाविक है, लेकिन टाटा की बिक्री वास्तव में बढ़ी है, क्योंकि फरवरी 2021 में जहाँ कई निर्माताओं ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की वहीं टाटा ने 27,224 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि फरवरी 2020 के 12,430 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 119 फीसदी की वृद्धि थी।

2021 Tata Safari Adventure-2

इस तरह टाटा मोटर्स ने मासिक आधार पर भी 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मार्च 2021 में टाटा ने 9.3 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने के दौरान सिर्फ 4 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी थी। टाटा मोटर्स ने मार्च 2021 में 10,500 यूनिट के साथ किआ मोटर्स को भी चौथे स्थान पर ढ़केल कर तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही है।

इसके बाद पाँचवे स्थान पर महिंद्रा, छठें पर टोयोटा और सातवें स्थान पर रेनो इंडिया रही। टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में हैरियर पर आधारित अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी टाटा सफारी को भी लॉन्च किया था, जिसका फायदा कंपनी को स्पष्ट रूप से मिला है, जबकि इसकी बिक्री में टाटा नेक्सन के साथ-साथ अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक ने भी पिछले कई महीनों से काफी योगदान दिया है।

Tata Altroz Turbo

इसके अलावा टाटा हैरियर और टाटा टियागो ब्रांड भी कंपनी की बिक्री मे नए मानक स्थापित कर रहे हैं। हालांकि टाटा मोटर्स यहाँ नहीं रूकना चाहती है और साल 2021 में हर महीने 40,000 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है इसके लिए कई कारें भी पाइपलाइन में हैं, जिसमें सबसे प्रमुख आगामी माइक्रो एसयूवी टाटा हॉनर्बिल है, जो कि एचबीएक्स कॉन्सेप्ट का उत्पादन एडिशन होगा और इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में बिक्री पर जा सकती है। इस कार को टियागो और अल्ट्रोज़ में ड्यूटी कर रहा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि पाँच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा।