सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री – टियागो, टिगोर, नेक्सन, हैरियर, सफारी

Tata-harrier-Dark-edition.jpg

सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स ने भारत में 25,730 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि है

घरेलू दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पिछले कई महीनों से अपनी बिक्री में लगातार वृद्धि दर्ज कर रही है और सितंबर 2021 की सूरत उससे अलग नहीं रही। कंपनी ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 25,730 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि सितंबर 2020 में बेची गई 21,199 यूनिट के मपकाबले सालाना आधार पर पर बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

कंपनी ने अपनी कुल बिक्री में से सितंबर 2021 में 24,652 यूनिट की बिक्री डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 20,891 यूनिट के मुकाबले 18 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि सितंबर 2021 की कुल बिक्री में से 1,078 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में भारत में बेती गई कुल 308 इलेक्ट्रिक यात्री कारों के मुकाबले 250 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है।

इस तरह टाटा मोटर्स एक बार फिर मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद पैसेंजर कार कार सेगमेंट तीसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनकर उभरी है। हेल्थ क्राइसिस और सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के कारण अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज कर रही हैं, वहीं टाटा ने अपने सेगमेंट में शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो कि ब्रांड की बाजार में बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।Tata Tiago NRG faceliftबिक्री के आकड़ों पर बात करते हुए टाटा मोटर्स लिमिटेड के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स पीवी बिजनेस ने 83,933 यूनिट्स की लगभग एक दशक की उच्च तिमाही बिक्री दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही की तुलना में 53 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि है। यह वृद्धि उद्योग में हेल्थ क्राइसिस की दूसरी लहर के बीच और कारों और एसयूवी की ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज के लिए एक मजबूत प्रतिक्रिया के बाद उद्योग में मांग में सुधार के कारण आई है।

शैलेश ने आगे कहा कि हमने भारत में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की बढ़ती स्वीकार्यता और लोकप्रियता के साथ ईवी की बिक्री में लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज की है और हम आने वाले फेस्टिव सीजन में कारों और एसयूवी की मांग में मजबूती रहने की उम्मीद करते हैं। हम इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट की आपूर्ति की कमी के बीच अपनी बिक्री में शानदार वृद्धि दर्ज करने में कामयाब हुए हैं और इसके लिए अपने खरीददारों को धन्यवाद देते हैं।

tata nexon electric dark editionटाटा मोटर्स की खबरों में कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को लॉन्च करने जा रही है, जो कि मूलरूप से एचबीएक्स कॉन्सेप्ट का उत्पादन वर्जन है। भारत में हैरियर जैसी फ्रंट डिजाइन वाली इस माइक्रो एसयूवी का अनावरण आगामी 4 अक्टूबर 2021 को होने वाला है और कंपनी इस कार के साथ हर महीने 40,000 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य साथ लेकर चल रही है।