अप्रैल 2022 में टाटा मोटर्स की बिक्री के आंकड़े – नेक्सन, पंच, टियागो, अल्ट्रोज, सफारी

tata harrier-4
Pic Source: Shiva Kumar

अप्रैल 2022 में टाटा नेक्सन 13,471 यूनिट के साथ ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 6,938 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 94.16 फीसदी की वृद्धि है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपना कारोबार कर रही कुछ उन चुनिंदा कार निर्माताओं में से एक है, जो इन दिनों अपनी बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज कर रही है। कंपनी ने अपनी बिक्री में यह गति अप्रैल 2022 में भी जारी रखी और पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर रिकार्ड 41,587 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2021 में कुल 25,095 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 65.72 फीसदी की मजबूत वृद्धि है।

हालाँकि कंपनी ने मार्च 2022 के महीने में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 42,295 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 2 फीसदी की मामूली गिरावट है। टाटा नेक्सन इन दिनों लगातार ब्रांड के लिए अच्छी बिक्री के आंकड़े दर्ज कर रही है, जो अप्रैल 2022 में भी जारी रही। कंपनी ने पिछले महीने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 13,471 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 6,938 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 94.16 फीसदी की वृद्धि है। इस बिक्री के साथ नेक्सन टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

वहीं पिछले साल अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुई टाटा पंच भी लगातार बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है और अप्रैल 2022 इसकी 10,132 यूनिट बेचीं गई हैं। वहीं टाटा पिछले 7 महीनों में अब तक पंच की 62,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर चुकी है। हालाँकि पिछले महीने टाटा टियागो की 5,062 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 6,656 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24 फीसदी की गिरावट है।Tata Kaziranga Edition SUV Range

टाटा मॉडल  अप्रैल 2022 अप्रैल 2021
1. टाटा नेक्सन (94.16%) 13,471 6,938
2. टाटा पंच  10,132
3. टाटा टियागो (-24%) 5,062 6,656
4. टाटा अल्ट्रोज (-36%) 4,266 6,649
5. टाटा टिगोर (134%) 3,803 1,627
6. टाटा हैरियर (63%) 2,785 1,712
7. टाटा सफारी (37%) 2,071 1,514
कुल (65.72%) 41,587 25,095

वहीं टाटा अल्ट्रोज़ की अप्रैल 2022 में 4,266 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 6,649 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 36 फीसदी की गिरावट है। अल्ट्रोज की बिक्री में इस गिरावट का कारण पंच को भी माना जा रहा है, वहीं टिगोर सेडान के सीएनजी एडिशन के आने के बाद इसकी बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है।

अप्रैल 2022 में भारतीय़ बाजार में टिगोर की कुल मिलाकर 3,803 यूनिट की हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 1,627 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 134 फीसदी की वृद्धि है। इसी प्रकार टाटा मोटर्स ने हैरियर की भी अच्छी बिक्री दर्ज की है और पिछले महीने इसकी 2,785 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके मुकाबले अप्रैल 2021 में हैरियर की 1,712 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 63 फीसदी की शानदार वृद्धि है।
altroz dark editionपिछले साल फरवरी में लॉन्च होने के बाद से टाटा सफारी भी ब्रांड के लिए अच्छी विक्रेता बनी हुई है, जो अप्रैल 2022 के महीने में भी जारी रही। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने सफारी की कुल मिलाकर 2,071 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 1,514 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 37 फीसदी की शानदार वृद्धि है।