अगस्त 2022 में टाटा मोटर्स की बिक्री के आंकड़े – नेक्सन, पंच, टियागो, अल्ट्रोज, हैरियर

tata punch-36
Pic Source: Dileep Lakshminarayana

टाटा ने अगस्त 2022 में 47,170 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 28,017 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 68 प्रतिशत की वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 के महीने में कुल मिलाकर 47,170 यूनिट की बिक्री की है, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान 28,017 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 68 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं कंपनी ने जुलाई 2022 में 47,506 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट है।

घरेलू ऑटो प्रमुख ने पिछले महीने नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल मिलाकर 15,085 यूनिट की बिक्री की है और यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था। यह मारुति सुजुकी ब्रेज़ा से सिर्फ 108 यूनिट से पीछे रहकर देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। यह टाटा नेक्सन की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री थी।

इसी तरह टाटा पंच ने भी पिछले महीने अपनी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है, क्योंकि इसकी 12,006 यूनिट की बिक्री हुई है। टाटा टियागो कंपनी द्वारा बेचा गया सबसे किफायती मॉडल है और पिछले महीने इसकी 7,209 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में बेचीं गई 5,658 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है।

tata nexon ev-4

Pic Source: Khushboo Sewak Sahu

मॉडल अगस्त 2022 अगस्त 2021
1. टाटा नेक्सन (51%) 15,085 10,006
2. टाटा पंच 12,006     –
3. टाटा टियागो (27%) 7,209 5,658
4. टाटा अल्ट्रोज (-20%) 4,968 6,175
5. टाटा टिगोर (108%) 3,486 1,673
6. टाटा हैरियर (-5%) 2,596 2,743
7. टाटा सफारी (3%) 1,820 1,762

हुंडई i20 और हौंडा जैज़ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाली अल्ट्रोज ​​​​प्रीमियम हैचबैक की अगस्त 2022 में 6,175 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 4,968 यूनिट के मुकाबले 20 फीसदी की गिरावट है। वहीं टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान हाल के महीनों में बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है।

अगस्त 2022 में इसकी 3,486 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में बेचीं गई 1,673 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 108 प्रतिशत की वृद्धि है। टाटा हैरियर ने पिछले महीने अगस्त 2021 में 2,743 यूनिट के मुकाबले कुल 2,596 यूनिट की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि है। हैरियर के फेसलिफ़्टेड वर्जन के आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Tata Altroz DCA

रेंज-टॉपिंग सफारी तीन-पंक्ति एसयूवी ने पिछले महीने 1,820 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 1,762 यूनिट के मुकाबले मुकाबले सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि है। टाटा ने हाल ही में नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी, हैरियर और सफारी के जेट संस्करण को भारत में त्योहारी सीजन से पहले अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लॉन्च किए हैं।