टाटा मोटर्स ने भारत में नेक्सन की 2 लाख यूनिट का किया उत्पादन

Tata-Nexon-rolls-out-200000th-nexon-9.jpg

टाटा नेक्सन को पावर देने के लिए पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलता है, जिसमें पहला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल यूनिट है

भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव ब्रांड टाटा मोटर्स ने आज पुणे में अपने रंजनगांव प्लांट से अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन के 2,00,000वीं यूनिट का उत्पादन किया है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है यह है कि टाटा मोटर्स ने नवंबर 2020 में इस कॉम्पैक्ट एसय़ूवी की 1.5 लाख यूनिट का उत्पादन किया था और केवल 6 महीने से भी कम समय में नेक्सन की 50 हजार अतिरिक्त यूनिट का उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की है।

हालांकि यहाँ स्पष्ट करते चलें कि यह संख्य़ा और भी ज्यादा हो सकती थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण मांग और उत्पादन में कमी आई है। पिछले दो महीनों से ऑटो उद्योग में कम बिक्री दर्ज की जा रही है, जबकि कई प्लांटो में कुछ दिनों के लिए प्रोडक्शन को भी कम कर दिया गया था। हालांकि इन दिनों नेक्सन की बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिला है, और मार्च 2021 में नेक्सन की अब तक की सबसे ज्यादा 8,683 यूनिट बेची गई थी।

नेक्सन के लिए लगातार बुकिंग भी बढ़ रही है और इसकी बिक्री से सी-एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की नेतृत्व स्थिति और मजबूत हुई है। इसके अलावा नेक्सन भारत में करीब तीन सालों से टाटा के लिए सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है और कंपनी इसे ब्रांड की यात्रा में एक नया मील का पत्थर मनाती है। अभी भी नेक्सन हर महीने अपनी लोकप्रियता में वृद्धि कर रही है।

Tata-Nexon-rolls-out-200000th-nexon-8.jpg

नेक्सन भारत में पहली कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है, जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ऑटोमोटिव सुरक्षा का मान्यता प्राप्त निकाय है। इस तरह टाटा नेक्सन अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित बिल्ड क्वालिटी, सुंदर डिजाइन और बेहतरीन राइडिंग वाली कार भी है।

2017 में अपनी शुरुआत के बाद से, टाटा मोटर्स ने नेक्सन को लगातार अपग्रेड किया है और यह कई वैरिएंट में उपलब्ध है जो ग्राहकों को विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर एक रोमांचक ऑफर की पेशकश करती है। इस रेंज में पेट्रोल और डीजल में 20 वेरिएंट  शामिल हैं, जिनमें ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं।

Tata-Nexon-rolls-out-200000th-nexon-7.jpg

टाटा नेक्सन को पावर देने के लिए पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्प मिले हैं, जिसमें पहला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट है, जो कि 110 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो कि 110 पीएस की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।