Tata Motors जनवरी 2021 डिस्काउंट – Tiago, Tigor, Nexon, Harrier

Tata Cars1

टाटा मोटर्स नए साल की शुरुआत नए धमाके के साथ कर रही है, जिसके तहत जनवरी में वाहनों की खरीद पर कुछ आकर्षक ऑफर और सौदे की पेशकश की जा रही है

पिछले साल, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है। लिहाजा यह भारतीय कार निर्माता कंपनी अब ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपनी कारों पर कुछ दिलचस्प सौदों और छूट की पेशकश कर रही है। दरअसल कंपनी अपने नए साल की शुरूआत नए धमाके साथ करना चाहती है।

टाटा अपने एंट्री-लेवल की टियागो (Tata Tiago) हैचबैक से लेकर प्रीमियम एसयूवी हैरियर तक जनवरी 2021 के दौरान टाटा डिस्काउंट दे रही है, टाटा टियागो की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है।

इसी तरह टाटा टिगोर (Tata Tigor) इस वक्त निर्माता की रेंज में एकमात्र सेडान है और इस कार की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कार्पोरेट लाभ मिल रहा है। हालांकि टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) पर कोई नकद छूट नहीं मिल रही है, लेकिन डीलर स्तर पर कुछ लाभ उपलब्ध हो सकते हैं।

Tata Motors New Year Discounts – January 2021
Model Cash Discount Additional Benefits (Exchange Bonus + Corporate Discount)
Tata Tiago Rs. 15,000 Rs. 10,000 + Rs. 3,000
Tata Tigor Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
Tata Altroz
Tata Nexon Petrol 0 + Rs. 3,000
Tata Nexon Diesel Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Tata Nexon EV Rs. 15,000 + 0
Tata Harrier (XZ+, XZA+, Camo Edition, Dark Edition) Rs. 40,000 + Rs. 5,000
Tata Harrier (All other variants) Rs. 25,000 Rs. 40,000 + Rs. 5,000

Tata Altroz

टाटा की एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की खरीद पर भी किसी प्रकार की नकद छूट नहीं मिल रही है, लेकिन इसके पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह नेक्सन डीजल की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है।

टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जा सकता है। कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) की खरीद पर नकद छूट दे रही है, जहाँ XZ+, XZA+, कैमो एडिशन, डार्क एडिशन को छोड़कर सभी ट्रिम पर 25,000 रुपए की नकद छूट, 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।

Tata Harrier XT+ Sunroof-5

हालांकि हैरियर के XZ+, XZA+, कैमो एडिशन, डार्क एडिशन पर 40,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि टाटा मोटर्स इन दिनों भारत में 2021 टाटा सफारी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसे 26 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा, जबकि साल के मध्य तक कंपनी अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा HBX को भी लॉन्च कर सकती है।