Tata Motors मार्च में दे रही है बंपर डिस्काउंट, ईवी कारों पर 1 लाख तक की बचत

tata nexon ev facelift_

Tata Motors इस महीने Tiago EV के 2024 XT वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है

Tata Motors इस महीने अपने पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक लाइनअप पर भारी ऑफर के साथ साल की अब तक की सबसे बड़ी छूट दे रही है। अल्ट्रोज के पुराने स्टॉक पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जबकि MY 2025 मॉडल 45,000 रुपये की छूट ऑफर की गई है। टियागो भी बहुत पीछे नहीं है, जिसमें 2024 स्टॉक पर 35,000 रुपये और 2025 मॉडल पर 25,000 रुपये की छूट है। हालांकि इसमें बेस XE ट्रिम शामिल नहीं है।

इस बीच नेक्सन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि नवीनतम MY 2025 संस्करणों पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए टाटा मोटर्स पंच ईवी, टियागो ईवी, नेक्सन ईवी और कर्व ईवी पर छूट की पेशकश कर रही है।

पंच ईवी स्मार्ट और स्मार्ट+ वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि अन्य मीडियम-रेंज और लॉन्ग-रेंज वर्जन पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। अगर आप 7.2 kW चार्जर चुनते हैं, तो बचत 90,000 रुपये तक हो जाती है। पंच ईवी के 2025 ट्रिम्स के लिए सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट लागू होती है।

Punch EV

वहीं नेक्सन ईवी पर 40,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है, लेकिन यह छूट केवल पिछले साल के स्टॉक पर है। एंट्री-लेवल टियागो ईवी के 2024 XT वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। XZ+ ट्रिम्स पर 70,000 रुपये की छूट है, जबकि मिड-रेंज XE और XT ट्रिम्स पर क्रमशः 55,000 रुपये और 75,000 रुपये की छूट है।

अगर आप MY 2025 Tiago EV खरीदने की सोच रहे हैं, तो टॉप-स्पेक XZ+ को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है और यह छूट सिर्फ 3.3 kW चार्जर पर ही मिलेगी। ये ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं और स्टॉक की उपलब्धता और जगह पर निर्भर करेंगे।

tata tiago electric_-16

वहीं अब टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में Harrier EV को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें 500 एनएम टॉर्क और एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज़्यादा की रेंज होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।