टाटा मोटर्स ने 11,000 रूपए तक बढ़ाई नेक्सन एसयूवी की कीमतें

Tata-nexon-Dark-edition.jpg

टाटा मोटर्स ने नेक्सन एसयूवी की कीमतें वेरिएंट के आधार पर 1,000 रूपए से लेकर 11,000 रूपए तक बढ़ाई है और डीजल संचालित 5 वेरिएंट को बंद भी कर दिया है

टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से अपनी नेक्सन एसयूवी की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 11,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। पिछले तीन महीनों में इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में की गई यह दूसरी बढ़ोतरी है। निर्माता ने पहले ही स्पष्ट किया है वह इनपुट लागतों के कारण हर तिमाही में कुछ मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करेंगे।

टाटा नेक्सन को एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस, और एक्सजेड प्लस (ऑप्शल) के साथ 5 ट्रिम और फोलीज ग्रीन, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे, कैलगरी व्हाइट और एटलस ब्लैक के साथ 6 कलर विकल्प में उपलब्ध है। भारत में इस टाटा नेक्सन का मुकाबला मारूति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी एसयूवी से है।

कंपनी ने नेक्सन के डीजल वेरिएंट की कीमत में 1,000 रूपए से लेकर 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल से चलने वाले वेरिएंट की कीमतों में 10,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह नेक्सन का पेट्रोल लाइनअप की कीमत अब 7.2 लाख रुपए से शुरू होकर 11.82 लाख रुपए तक जाती है और डीजल रेंज 8.58 लाख से शुरू होकर 13.35 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।

tata Nexon

वास्तव में सबसे कम वृद्धि नेक्सन पेट्रोल एक्सई वेरिएंट में 1,000 रूपए की हुई है, जबकि सबसे ज्यादा वृद्धि डीजल टॉप वेरिएंट एक्सजेडए (ओ) डॉर्क वेरिएंट की कीमतों में वृदधि हुई है। हालांकि एक्सएम (एस) डीजल और एक्सजेड प्लस की कीमतें अपरिवर्तित है, जो कि क्रमशः 9.99 लाख रूपए और 11.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

पेट्रोल वेरिएंट में एक्सजेडए प्लस, एक्सजेड प्लस डॉर्क, एक्सजेडए प्लस डॉर्क की कीमतें अपरिवर्तित हैं, जो कि क्रमशः 9.99 लाख, 10.39 लाख और 10.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। कीमतों में वृद्धि के अलावा टाटा ने नेक्सन के कुछ डीजल वेरिएंट को लाइनअप से बंद कर दिया है, जिसमें एंट्री-लेवल एक्सई वेरिएंट, मिड-स्पेक एक्सएमए और एक्सएमए (एस) वेरिएंट और टॉप-स्पेक एक्सजेड और एक्सजेडए+ (एस) वेरिएंट शामिल हैं।tata nexon-2टाटा नेक्सन को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट और दूसरा 1.5-लीटर डीजल मिल है। पेट्रोल यूनिट 118 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, तो वहीं ऑयल बर्नर 109 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकिसत करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैन्युअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स शामिल है। कंपनी नेक्सन के एक आल इलेक्ट्रिक वर्जन की भी बिक्री करती है।

फीचर्स के रूप में इस कार को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जेबीएल से लिया गया एक ऑडियो सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलते हैं। इसके अलावा डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज आदि सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है।