टाटा मोटर्स ने 20,000 रूपए तक बढ़ाई नेक्सन और अल्ट्रोज़ की कीमतें

Tata-nexon-Dark-edition.jpg

टाटा मोटर्स ने नेक्सन और अल्ट्रोज़ की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 2,000 रूपए से लेकर 20,000 रूपए तक की वृद्धि की है, जबकि कुछ वेरिएंट की कीमतें घटाई भी है

टाटा मोटर्स ने भारत में इनपुट लागतों में वृद्धि का हवाला देते हुए अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, जिसमें पंच, हैरियर, सफारी, नेक्सन, टिगोर, टियागो और अल्ट्रोज शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन और प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज की कीमतों में 5,000 रूपए से लेकर 20,000 रूपए तक की वृद्दि की है।

बढ़ाई गई ये कीमतें 19 जनवरी 2022 से लागू है, जबकि उसके पहले बुक की गई कारों पर यह वृद्धि लागू नहीं होगी। कंपनी ने कीमतों में वृद्धि के साथ-साथ नेक्सन डॉर्क एक्सजेड प्लस डीजल जैसे वेरिएंट की कीमतों में 5,000 रूपए तक की कटौती भी की है। टाटा नेक्सन के पेट्रोल रेंज की कीमतों में वृद्धि की बात करें तो इसमें 5,000 रुपए से लेकर 13,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है।

नेक्सन का बेस एक्सई और एक्सएम ट्रिम की कीमत 10,000 रुपए बढ़कर 7,29,900 रुपये और 8,79,900 रुपये से क्रमशः 7,39,900 रुपये और 8,39,900 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है, जबकि एक्सएम (एस) और एक्सजेड वेरिएंट की कीमत अब 13,000 रुपए बढ़ गई है। इसी तरह एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एस की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।Tata Nexon

हालाँकि नेक्सन एक्सजेड प्लस डॉर्क कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 10,39,900 रुपए में उपलब्ध है, लेकिन नेक्सन पेट्रोल एक्सएमए और एक्सएमए (एस) वेरिएंट की कीमत में क्रमशः 10,000 रुपए और 13,000 रुपए की वृद्धि हुई है और अब यह 9,04,000 रुपये और 9,64,900 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह एक्सजेडए की कीमत अब 10,74,900 रुपए से बढ़कर 11,89,000 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।

टाटा नेक्सन पेट्रोल   पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
एक्सई 7.29 लाख रूपए 7.39 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सएम 8.29 लाख रूपए 8.39 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सएम एस 8.86 लाख रूपए 8.99 लाख रूपए 13,000 रूपए
एक्सएमए एएमटी 8.94 लाख रूपए 9.04 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड 9.36 लाख रूपए 9.49 लाख रूपए 13,000 रूपए
एक्सएमए (एस) एएमटी 9.51 लाख रूपए 9.64 लाख रूपए 13,000 रूपए
एक्सजेड+ 9.99 लाख रूपए 10.09 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड+ डीटी 10.19 लाख रूपए 10.24 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेड+ डार्क 10.39 लाख रूपए 10.39 लाख रूपए
एक्सजेडए+ एएमटी 10.64 लाख रूपए 10.74 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड+ एस 10.69 लाख रूपए 10.79 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेडए+ एएमटी डीटी 10.84 लाख रूपए 10.89 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेड+ एस डीटी 10.86 लाख रूपए 10.94 लाख रूपए 8,000 रूपए
एक्सजेड+ (ओ) 10.99 लाख रूपए 11.09 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेडए+ डार्क 10.99 लाख रूपए 11.04 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेड+ (ओ) डीटी 11.16 लाख रूपए 11.24 लाख रूपए 8,000 रूपए
एक्सजेड+ (ओ) डार्क 11.34 लाख रूपए 11.39 लाख 5,000 रूपए
एक्सजेडए+ (एस) एएमटी 11.34 लाख रूपए 11.44 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेडए+ (एस) डीटी एएमटी 11.51 लाख रूपए 11.59 लाख रूपए 8,000 रूपए
एक्सजेडए+ (ओ) एएमटी 11.64 लाख रूपए 11.74 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेडए+ (ओ) डीटी एएमटी 11.81 लाख रूपए 11.89 लाख रूपए 8,000 रूपए
एक्सजेडए+ (ओ) डार्क एएमटी 11.99 लाख रूपए 12.04 लाख रूपए 5,000 रूपए

टाटा नेक्सन डीजल वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है, जो बेस एक्सएम वेरिएंट के लिए 9,69,900 रुपए और एक्सजेडए (ओ) डीटी के लिए 13,19,900 रुपए तक है। हालाँकि एक्सजेड प्लस डीटी, एक्सजेड प्लस (ओ) डॉर्क, एक्सजेडएस प्लस डीटी और एक्सजेडए प्लस डॉर्क की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है, जबकि टॉप एक्सजेडए प्लस (ओ) डार्क वेरिएंट की कीमत 13,34,900 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।

Tata Altroz Dark Edition-3टाटा मोटर्स ने नेक्सन के साथ-साथ अल्ट्रोज़ के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट की कीमतों में वृद्धि की है। अल्ट्रोज़ पेट्रोल की कीमतों में वैरिएंट के आधार पर 5,000 से लेकर 10,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है। इस बेस एक्सई ट्रिम पहले 5,89,900 रुपए में उपलब्ध थी, अब यह 10,000 रुपए बढ़कर 5,99,000 रुपए में उपलब्धहै, वहीं एक्सई प्लस वैरिएंट की कीमत 5,000 रुपए बढ़कर 6,39,900 रुपए हो गई है।

टाटा नेक्सन डीजल पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
एक्सएम 9.59 लाख रूपए 9.69 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सएम एस 9.99 लाख रूपए 10.14 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सएमए एएमटी 10.64 लाख रूपए 10.79 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सजेड+ 11.35 लाख रूपए 11.39 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेड+ डीटी 11.54 लाख रूपए 11.54 लाख रूपए
एक्सजेड+ डार्क 11.74 लाख रूपए 11.69 लाख रूपए -5,000 रुपए
एक्सजेडए+ एएमटी 11.99 लाख रूपए 12.04 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेड+ एस 12.04 लाख रूपए 12.09 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेडए+ एएमटी डीटी 12.19 लाख रूपए 12.19 लाख रूपए
एक्सजेड+ एस डीटी 12.21 लाख रूपए 12.24 लाख रूपए 3,000 रूपए
एक्सजेड+ (ओ) 12.34 लाख रूपए 12.39 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेडए+ डार्क 12.34 लाख रूपए 12.34 लाख रूपए
एक्सजेड+ (ओ) डीटी 12.51 लाख रूपए 12.54 लाख रूपए 3,000 रूपए
एक्सजेड+ (ओ) डार्क 12.69 लाख रूपए 12.69 लाख रूपए
एक्सजेडए+ (ओ) एएमटी 12.99 लाख रूपए 13.04 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेडए+ (ओ) डीटी एएमटी 13.16 लाख रूपए 13.19 लाख रूपए 3,000 रूपए
एक्सजेडए+ (ओ) डार्क एएमटी 13.34 लाख रूपए 13.34 लाख रूपए

इसी तरह एक्सएम प्लस की कीमत 15,000 रुपए बढ़कर 6,99,900 रुपए हो गई है, जबकि एक्सजेड, एक्सजेड प्लस (ओ) और एक्सजेड प्लस डार्क 5,000 रुपए महंगी हो गई है। हालाँकि एक्सजेड प्लस की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है और यह पहले की तरह 8,49,900 रुपए में उपलब्ध है, लेकिन अल्ट्रोज़ डीजल वेरिएंट में सबसे ज्यादा 20,000 रूपए की वृद्धि हुई है।Tata Altrozटाटा अल्ट्रोज एक्सई डीजल की कीमत पहले 7,04,900 रुपए थी, यह 15,000 रुपये बढ़कर 7,19,900 रुपये हो गई है, जबकि अल्ट्रोज़ एक्सई प्लस की कीमत में 5,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह एक्सएम प्लस की कीमत 20,000 रुपए से बढ़कर 8,19,900 रुपए हो गई है और अल्ट्रोज टॉप डीजल एक्सजेड प्लस की कीमत अब 9,69,900 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।

टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
एक्सई 5.89 लाख रूपए 5.99 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सई+ 6.34 लाख रूपए 6.39 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सएम+ 6.84 लाख रूपए 6.99 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सटी 7.39 लाख रूपए 7.49 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड 7.94 लाख रूपए 7.99 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेड (ओ) 8.06 लाख रूपए 8.11 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सटी टर्बो 8.07 लाख रूपए 8.09 लाख रूपए 2,000 रूपए
एक्सजेड+ 8.49 लाख रूपए 8.49 लाख रूपए
एक्सजेड+ डार्क 8.74 लाख रूपए 8.79 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेड/एक्सजेड (ओ) टर्बो 8.74 लाख रूपए 8.71 लाख रूपए -3,000 रुपए
एक्सजेड+ टर्बो 9.17 लाख रूपए 9.09 लाख रूपए -8,000 रुपए
एक्सजेड+ टर्बो डार्क 9.42 लाख रूपए 9.39 लाख रूपए -3,000 रुपए
टाटा अल्ट्रोज डीजल वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
एक्सई 7.04 लाख रूपए 7.19 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सई+ 7.54 लाख रूपए 7.59 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सएम+ 7.99 लाख रूपए 8.10 लाख रूपए 20,000 रूपए
एक्सटी 8.54 लाख रूपए 8.69 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सजेड 9.09 लाख रूपए 9.19 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड (ओ) 9.21 लाख रूपए 9.31 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड+ 9.64 लाख रूपए 9.69 लाख रूपए 5,000 रूपए

इसी तरह अल्ट्रोज़ टर्बो मॉडल केवल एक्सटी एडिशन के लिए 2,000 रुपए महंगा हुआ है, लेकिन एक्सजेड, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस डार्क वेरिएंट की कीमत कम हो गई है, जो 8,71,900 रुपए से लेकर 9,39,900 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में टियागो और टिगोर सीएनजी के साथ अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है और इसकी कीमत 6.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है।