टाटा मोटर्स ने 20,000 रूपए तक बढ़ाई प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की कीमतें

Tata-Altroz-Dark-edition-6.jpg

टाटा अल्ट्रोज के अन्य सभी ट्रिम की कीमतों में वृद्धि के अलावा डीजल एक्सई ट्रिम की कीमत घटी है, जबकि पेट्रोल और टर्बो एक्सजेड डॉर्क ट्रिम और डीजल एक्सएम की कीमतें अपरिवर्तित हैं

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कारों की कीमतों में वृद्धि की है। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की कीमतों में इजाफा हुआ है। इस कार के पेट्रोल, टर्बो और डीजल वेरिएंट की कीमतों में इजाफा हुआ है, जो कि ट्रिम के आधार पर 20,000 रूपए तक है।

हालांकि कंपनी ने अल्ट्रोज डीजल के बेस वेरिएंट एक्सई की कीमतों में 23,000 रूपए तक की कमी की है। खरीददारों के लिए बेस डीजल वेरिएंट एक्सई पहले जहाँ 7,27,500 रूपए में उपलब्ध थी, वहीं अब यह 7,04,500 रूपए में उपलब्ध है। दूसरी ओर पेट्रोल और टर्बो वेरिएंट के एक्सजेड डॉर्क ट्रिम और डीजल वेरिएंट के एक्सएम ट्रिम की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह खरीददारों के लिए पहले की तरह क्रमशः 8,70,900 रूपए, 9,35,900 रूपए और 7,94,900 रूपए में उपलब्ध है।

इसके अलावा कंपनी ने अल्ट्रोज के प्रत्येक ट्रिम की कीमतों में वृद्धि की है। कंपनी अल्ट्रोज़ पेट्रोल एक्सई की कीमत में 20,000 रूपए की वृद्धि की है, जो कि अब खरीददारों के लिए 6 लाख रुपए से कम में उपलब्ध है, जबकि एक्सएम और एक्सएम प्लस की कीमत समान रूप से 4,000 रूपए बढ़ाई गई, जो कि अब खरीददारों के लिए 6,49,900 रूपए औ 6,79,900 रूपए में उपलब्ध है।tata-altroz 1अल्ट्रोज़ एक्सटी पेट्रोल की कीमत अब 7,38,400 रुपए और एक्सजेड की कीमत 7,92,400 रुपए हो गई है और एक्सजेड (ओ) और एक्सजेड प्लस की कीमत 3,500 रुपए बढ़कर क्रमश: 8,04,400 रुपए और 8,44,400 रुपए हो गई है। अल्ट्रोज टर्बो वेरिएंट की कीमतों में की गई वृद्धि की बात करें तो एक्सटी टर्बो वेरिएंट की कीमत 8,500 रुपए की वृद्धि के साथ 8,02,400 रुपए हो गई है, जबकि अल्ट्रोज़ XZ टर्बो की कीमत 6,500 रूपए बढ़कर 8,72,400 रुपये कर दी गई है।

इसी तरह एक्सजेड प्लस टर्बो वेरिएंट की कीमत 3,500 रूपए से बढ़कर 9,09,400 रुपए हो गई है। अब अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट की बात करें तो अल्ट्रोज़ एक्सएम ट्रिम की कीमतें 4,000 रूपए से बढ़कर 7,64,900 रूपए हो गई है। इसी तरह एक्सटी ट्रम की कीमत 9,500 रूपए से बढ़कर 8.53,400 रूपए हो गई है, जबकि एक्सजेड डीजल वेरिएंट की कीमत 6,500 रूपए से बढकर 9,07,400 रुपए हो गई है।

tata-altroz-2.jpg

इसी प्रकार एक्सजेड (ओ) और एक्सजेड प्लस की कीमत को 3,500 रूपए बढ़ाकर क्रमश: 9,07,400 रुपए और 9,19,400 रुपए कर दिया गया है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली के हिसाब से है। अल्ट्रोज़ को कंपनी ने पिछले साल की शुरूआत में लॉन्च किया था और यह कंपनी के लिए एक सफल उत्पाद बनकर उभरी है।

भारत में अल्ट्रोज़ एक्सई, एक्सएम, एक्सएम प्लस, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस के साथ कुल 6 ट्रिम में उपलब्ध है और इसे तीन इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.2-लीटर एनए पेट्रोल (86 पीएस/113 एनएम) और दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110 पीएस/140 एनएम) इंजन है। इसके अलावा तीसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल (90 पीएस/ 200 एनएम) है। ट्रांसमिशन विकल्प में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है।