टाटा मोटर्स ने 13,500 रूपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – नेक्सन, टियागो, टिगोर

Tata Nexon Dark Edition-5

टाटा मोटर्स ने अपने कारों की कीमतों में मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 13,500 रूपए तक की वृद्धि की है, जो कि नेक्सन, टियागो और टिगोर के लिए लागू है

भारत में अन्य कार निर्माताओं की तरह टाटा मोटर्स ने भी इनपुट लागतों का हवाला देते हुए अपने कारों की कीमतों में मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 13,500 रूपए तक की वृद्धि की है, जो कि नेक्सन, टियागो और टिगोर के लिए लागू है। हालांकि यह कीमतें उन खरीददारों के लिए लागू नहीं होंगी, जिन्हें टाटा की कारें 31 अगस्त 2021 तक डिलीवरी होंगी। ऐसे खरीददारों से केवल पुरानी कीमत वसूली जाएगी।

टाटा नेक्सन डीजल वेरिएंट की बढ़ी हुई कीमतों की बात करें तो एक्सई वेरिएंट की कीमत अब 9,000 रूपए तक महंगी हो गई है, जो कि 8,58,900 लाख रुपए हो गई है, जबकि एक्सएम वेरिएंट की कीमत 2,500 रूपए ज्यादा होकर अब 9,51,400 रुपए हो गई है। हालांकि एक्सएम (एस) डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन एक्सजेड की कीमत 11,500 रूपए बढ़कर 11,35,400 रुपए हो गई है।

इसी तरह एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस डीटी की कीमत 6,500 बढ़कर क्रमश: 11,35,400 रुपए और 11,52,400 रुपए हो गई है, जबकि एक्सजेड प्लस एस वैरिएंट की कीमत 12 लाख रुपए के पार हो गई है। इसी प्रकार एक्सएमए डीजल की कीमत 4,500 बढ़कर 10,13,400 रुपए हो गई है, जबकि एक्सएमए (एस) की कीमत 3,000 रूपए बढ़कर 10,63,900 रुपए हो गई है।tigorनेक्सन डीजल एक्सजेडए प्लस और एक्सजेडए प्लस DT डीजल दोनों की कीमत 8,500 रूपए बढ़ी है, जो कि क्रमशः 11,97,400 रुपए और 12,14,400 रुपए है और एक्सजेडए प्लस (एस) से लेकर एक्सजेडए (ओ) डीटी तक की कीमत 13,500 रूपए बढ़कर 12,48,900 रूपए से 12,95,900 रूपए तक हो गई है। नेक्सन एक्सई पेट्रोल भी एक्सई वेरिएंट के लिए 9,000 रूपए और एक्सजेडए (ओ) डीटी के लिए 13,500 रूपए मंहगी हुई है।

इस तरह अब खरीददारों के लिए नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट 8,58,900 से लेकर 13,23,900 रूपए तक की कीमत में उपलब्ध है। दूसरी ओर टाटा टियागो और टिगोर की कीमतों में बढ़ोतरी की बात करें तो टियागो एक्सई एमटी पेट्रोल की कीमत 4,99,900 लाख रुपए के साथ अपरिवर्तित है, लेकिन एक्सटी एमटी वेरिएंट 7,000 रूपए मंहगा होकर 5,69,900 रुपए हो गई है, जबकि एक्सजेड एमटी के लिए सबसे कम 1,100 रुपये वृद्धि की गई है, जो कि अब 6.09 लाख रुपए हो गई है।tata Tiagoइसी तरह एक्सजेड प्लस की कीमत 4,000 रूपए बढ़कर 6,37,900 रुपए है और एक्सजेड प्लस डीटी की की कीमत 6,000 रूपए बढ़कर 6,49,900 रुपए हो गई है। टियागो एक्सटीए पेट्रोल एएमटी की कीमत 10,000 रूपए बढ़कर 6,24,900 रुपए है, जबकि टियागो एक्सजेडए एएमटी की कीमत 5 हजार रुपए बढ़कर  6,64,900 रुपए हो गई है। एक्सजेडए प्लस एएमटी की कीमत 7,000 रूपए बढ़कर 6,92,900 रुपये है।

टियागो एक्सजेडए प्लस डीटी वेरिएंट 9,000 रूपए बढ़कर 7,04,900 रुपए हो गया है। इसी प्रकार टिगोर एक्सई, एक्सएमस एक्सजेड और एक्सजेड प्लस पेट्रोल की कीमतें समान रूप से 5,000 रुपए बढ़कर क्रमश: 5,64,900 रुपये, 6,24,900 रुपए, 6,65,900 रुपए और 7,26,900 रुपए हो गए हैं, जबकि टिगोर एक्सएमए पेट्रोल और एक्सजेडए प्लस की कीमत 8,000 रुपए बढ़कर क्रमश: 6,79,900 रुपए और 7,81,900 रुपए हो गए हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के हिसाब से है।