टाटा मोटर्स ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को सौंपी हैरियर काजीरंगा एडिशन

Tata Harrier Kaziranga Edition

टाटा हैरियर काजीरंगा एडिशन एसयूवी के XZ+ और XZA+ ट्रिम पर आधारित है, जबकि 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन रेग्यूलर मॉडल के समान है

टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में अपनी पूरी एसयूवी रेंज में काजीरंगा एडिशन को शामिल करने की घोषणा की थी, जिसमें पंच, नेक्सन, सफारी और हैरियर शामिल है। यह वर्जन एसयूवी के केवल टॉप ट्रिम के साथ उपलब्ध हैं, जिसके साथ एक अनूठी पेंट स्कीम दी गई है और इनमें कई विजुअल अपडेट किए गए हैं।

टाटा मोटर्स ने कहा है कि यह एडिशन भारत की समृद्ध भौगोलिक और जैविक विविधता से प्रेरित है और भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक  काजीरंगा को समर्पित है, जो कि एक विश्व धरोहर स्थल भी है। फरवरी 2022 में लॉन्च होने के दो महीने बाद अब टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर काजीरंगा एडिशन को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को सौंपा है।

टाटा हैरियर काजीरंगा एडिशन को सौपने का कार्य टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस) राजन अंबा ने किया है। इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक (सेल्स) सौमेन पॉल, उत्पादन लाइन के उपाध्यक्ष मोहन सावरकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अमित सहाय (IFS), काजीरंगा नेशनल पार्क के डाइरेक्टर जतिंद्र शर्मा (IFS) और डीएफओ रमेश गोगोई आदि उपस्थित रहे।

टाटा हैरियर काजीरंगा एडिशन की बात करें तो इसकी कीमत 20,40,900 रूपए (एक्स-शोरूम) रखी है और एडिशन XZ+ और XZA+ ट्रिम पर आधारित है। इस एडिशन को 17 इंच का अलॉय व्हील, ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज एक्सटीरियर कलर स्कीम, बेज अपहोल्स्ट्री, फॉक्स-वुड डैशबोर्ड, बेज रंग के इंसर्ट और फ्रंट फेंडर पर एक राइनो बैज आदि गया है।

फीचर्स के रूप में हैरियर काजीरंगा एडिशन को ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए वेटिंलेटेड सीट दिया गया है और यह एयर-प्यूरिफायर से लैस की गई है। यह एडिशन कई नई कनेक्टेड कार तकनीकों (iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिमोट कमांड्स, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, ओवर द एयर अपडेट्स, लाइव व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और Gamification) के साथ-साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो से भी लैस की गई है।Tata Kaziranga Edition SUV Rangeहालाँकि हैरियर काजीरंगा के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस तरह यह रेग्यूलर मॉडल की तरह 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित हैं, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं।