सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स ईवी सेगमेंट की बिक्री में हुई 250 प्रतिशत की वृद्धि

Tata-nexon-ev-Dark-edition.jpg

टाटा मोटर्स ने सिंतबर में कुल मिलाकर 1,078 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 250 फीसदी की वृद्धि है

देश में लगातार बढ़ रही डीजल-पेट्रोल की कीमतों ने लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित करने पर मजबूर किया है और इसका फायदा स्पष्ट तौर पर टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कारों को मिला है। भारत में टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी को पिछले साल की शुरूआत में लॉन्च किया था, जबकि हाल ही में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में 2021 टाटा टिगोर ईवी को भी निजी खरीददारों के लिए जोड़ा गया है।

इसके अलावा ब्रांड भारत में फ्लीट ऑपरेटरों के लिए एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान की बिक्री करती है। पिछले महीने यानि सितंबर 2021 में टाटा ने अपने ईवी सेगमेंट में कुल मिलाकर 1,078 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि यानि सितंबर 2020 में बेची गई 308 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 250 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इस बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान नेक्सन ईवी ने दिया है।

इसके अलावा पिछले साल सितंबर 2021 में ईवी सेगमेंट में कुल मिलाकर 924 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सितंबर 2021 में बढ़कर 2,704 यूनिट हो गई है। इस तरह भारतीय ईवी सेगमेंट की बिक्री में पिछले महीने सालाना आधार पर 193 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और कुल बेची हई कारों में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी लगभग आधा है।tata tigor electricसितंबर में ही टाटा मोटर्स ईवी ने भारतीय बाजार में अपने 10,000 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने का आकड़ा पार किया है, जो किसी अन्य कार निर्माता ने नहीं किया है। अर्थात टाटा मोटर्स भारत की पहली ऐसी कंपनी है, जिसने भारत में अब तक पहले 10,000 ईवी की करने में सफल हुई है। टाटा मोटर्स का मानना ​​है कि फेस्टिव सीजन में इसमें और भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

यहां ध्यान देने वाली है कि एक ऐसे वक्त में जब वैश्विक सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की कमी के बीच तमाम कार निर्माता कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है और बिक्री में कमी आई है, जबकि इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट की बिक्री ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, जो कि काफी प्रभावशाली है। विभिन्न कंपनियों को फेस्टिव सीजन में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।Tata Nexon EV 1बता दें कि हाल ही में लॉन्च की गई टाटा टिगोर ईवी को एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड प्लस के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: 11.99 लाख रूपए से लेकर 13.14 लाख रुपए तक है, जबकि नेक्सन ईवी एक्सएम, एक्सजेड प्लस, एक्सजेड प्लस लक्स, एक्सजेड प्लस डार्क और एक्सजेड प्लस लक्स डार्क के साथ पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 13.99 लाख से लेकर 16.65 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।