नवंबर 2021 में टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में दर्ज हुई 324 फीसदी की वृद्धि

Tata-nexon-ev-Dark-edition.jpg

नवंबर 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल मिलाकर 1,751 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 324 फीसदी की वृद्धि है

भारत में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता के साथ-साथ बिक्री के आकड़ों में भी वृद्धि हो रही है। इस बीच टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी पैठ बनाने में कामयाब हो रही है। टाटा मोटर्स इस वक्त भारत में नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और एक्सप्रेस-टी (केवल फ्लीट ऑपरेटरों के लिए) नाम की तीन इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है और इन्हें बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

नवंबर 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री को लेकर बात की जाए तो कुल मिलाकर 29,778 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 21,641 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 37.60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि पिछले महीने टाटा मोटर्स की कुल बेची गई कारों में 28,027 यूनिट डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहन थे।

दूसरी ओर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की संख्या 1,751 यूनिट की रही। अर्थात नवंबर 2021 में टाटा मोटर्स ने भारत में कुल मिलाकर 1,751 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 413 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 324 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इसके अलावा टाटा ने अक्टूबर 2021 में भी 1,586 यूनिट ईवी की बिक्री की थी।2021 tata tigor electric-3

इस तरह स्पष्ट है कि टाटा ईवी की बिक्री में केवल सालाना आधार पर ही नहीं, बल्कि मासिक आधार पर भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है, जिसके आने वाले महीनों में और भी बढ़ने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स ईवी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान नेक्सन ईवी दिया है, जबकि टिगोर ईवी और एक्सप्रेस-टी भी अपने सेगमेंट में उल्लेखनीय आकड़े दर्ज किए हैं।

बता दें कि हाल ही में भारत में नेक्सन इलेक्ट्रिक की 10,000 यूनिट की बिक्री पूरी हुई है और यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक्सएम, एक्सजेड प्लस, एक्सजेड प्लस लक्स, एक्सजेड प्लस डार्क एडिशन और एक्सजेड प्लस लक्स डार्क एडिशन के साथ 5 वेरिएंट में बेचा जाता है और कीमत 13.99 लाख रूपए से लेकर 16.85 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।tata-nexon-electric-5.jpgदूसरी ओर हाल ही में देश में टिगोर ईवी को भी लॉन्च किया गया है, जो खरीददारों के लिए ईवी एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड प्लस के साथ तीन वेरिएंट मे उपलब्ध है और इसकी कीमत 11.99 लाख रूपए से लेकर 13.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। टाटा मोटर्स अगले पांच सालों में देश में 10 नए ईवी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके लिए 7,500 करोड़ रुपए निवेश करेगी।