दिसंबर 2021 में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2,000 यूनिट के हुई पार

tata nexon electric dark edition

दिसबंर 2021 में टाटा मोटर्स ने 2,255 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 439 प्रतिशत की वृद्धि है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2021 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 35,299 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 23,595 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 49.92 फीसदी की वृद्धि है। इसके अलावा कंपनी ने नवंबर 2021 में भी 29,780 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 18.53 फीसदी की वृद्धि है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा मोटर्स की यह बिक्री हुंडई की घरेलू बिक्री के मुकाबले ज्यादा रही है और कंपनी ने पहली बार हुंडई को पीछे करके पैसेंजर कार सेगमेंट में भारतीय बाजार में दूसरा स्थान हासिल किया है, क्योंकि हुंडई ने भारतीय बाजार में दिसंबर 2021 के महीने में कुल मिलाकर 32,312 यूनिट की बिक्री की थी।

इस तरह दिसंबर 2021 में टाटा की बिक्री न केवल हुंडई से ज्यादा रही, बल्कि इसके साथ ही यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बन गई है। टाटा मोटर्स ने अपने डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में 2,255 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है। इसके मुकाबले दिसंबर 2020 में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों के बिक्री को लेकर बात की जाए तो कंपनी ने केवल 418 यूनिट की बिक्री की थी।2021 tata tigor electric-9इस तरह टाटा ने अपने इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 439 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। दिलचस्प बात यह है कि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में ईवी की 5,592 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2021 की तीसरी तिमाही में बेची गई 1,256 यूनिट के मुकाबले 345 प्रतिशत की वृद्धि है।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स लिमिटेड के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ तिमाही के दौरान पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री में से 5.6 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 1.8 प्रतिशत थी। कंपनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के 10,000 यूनिट के आंकड़े को भी छुआ है।tata-nexon-electric-3.jpgशैलेश चंद्रा ने आगे कहा कि दिसंबर 2021 में हमने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के आंकड़े को 2,255 यूनिट के साथ पहली बार 2,000 यूनिट के आंकड़े को पार किया है। भारत में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की लगातार बढ़ती मांग के साथ-साथ ईवी फ्लीट सेगमेंट के प्रगतिशील पुनरुद्धार ने इस तेज वृद्धि को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

टाटा मोटर्स ने कहा है कि देश भर में चार्जिंग सुविधा में योजनाबद्ध सुधार के साथ इस साल ईवी सेगमेंट की बिक्री में महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद है। बता दें कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती लागत और पर्यावरण प्रति बढ़ रही चिंताओं ने लोगों को इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने के लिए प्रेरित किया है। टाटा इस वक्त देश में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी के साथ-साथ फ्लीट ऑपरेटरों के लिए एक्सप्रेस-टी ईवी की भी पेशकश करती है।