दिसंबर 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री के आंकड़े – नेक्सन, अल्ट्रोज, टियागो, पंच, हैरियर

Tata Nexon Dark Edition-5

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2021 में कुल 35,300 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 में इसी अवधि के दौरान 23,546 यूनिट के मुकाबले 50 फीसदी कि वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2021 में भारतीय बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कुल मिलाकर 35,300 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 23,546 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 50 फीसदी की वृद्धि है। दिसंबर 2021 की बिक्री में टाटा मोटर्स हुंडई को पीछे करके देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी रही थी।

वहीं साल 2021 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री की बात करें तो कंपनी ने कुल मिलाकर 3,31,178 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 में बेची गई 1,69,880 यूनिट के मुकाबले 94.95 फीसदी की शानदार वृद्धि है। टाटा मोटर्स की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान नेक्सन ने दिया है और 2021 में इसकी 1,08,577 यूनिट की बिक्री हुई थी। इतना ही नहीं दिसंबर 2021 में नेक्सन 12,899 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

इसके मुकाबले नेक्सन की दिसंबर 2020 में 6,865 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 89 प्रतिशत की वृद्धि रही। दिसंबर 2021 में टाटा पंच 8,008 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जो नवंबर 2021 में बेची गई 6,110 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 31 प्रतिशत की वृद्धि है।Tata Punch-28

टाटा मॉडल दिसंबर 2021 दिसंबर 2020
1. टाटा नेक्सन (89%) 12,899 6,865
2. टाटा पंच 8,008
3. टाटा अल्ट्रोज (-24%) 5,009 6,600
4. टाटा टियागो (-39%)  3,675 6,060
5. टाटा हैरियर 2,234 2,223
6. टाटा टिगोर (9%) 1,994 1,822
7. टाटा सफारी 1,481

दिसंबर 2021 में टाटा अल्ट्रोज 5,009 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 6,600 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की गिरावट है। जबकि टाटा टियागो 3,675 यूनिट की बिक्री के साथ दिसंबर 2021 में टाटा की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 6,060 यूनिट के मुकाबले 39 प्रतिशत की गिरावट है।

इसी तरह दिसंबर 2021 में टाटा हैरियर 2,234 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 2,223 यूनिट के मुकाबले 11 यूनिट ज्यादा रही, तो वहीं टाटा टिगोर 1,994 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा की छठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,822 यूनिट के मुकाबले 9 प्रतिशत की वृद्धि है।tata-safari-3.jpgवहीं टाटा सफारी 1,481 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स की सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस तरह स्पष्ट है कि टाटा मोटर्स की कुछ कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं एसयूवी रेंज उसकी भरपाई करने में न केवल कामयाब रही, बल्कि टाटा को दिसंबर 2021 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनाने में भी मदद की है। कंपनी जल्द ही  टियागो और टिगोर सीएनजी को भी लॉन्च करने वाली है।